भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आज मध्य प्रदेश भर में आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में शहडोल जिले में भी जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और जबलपुर के राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का वर्चुअल लोकार्पण किया।
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आज, PM जारी करेंगे 150 रुपए का सिक्का
आज का दिन हमारे लिए अद्भुत : सीएम मोहन यादव
इस दौरान कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन वाकई हमारे लिए अद्भुत दिन है। जनजाति समाज के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला दिन है, हम सब जानते हैं। इस मध्य प्रदेश की धरती पर खासकर जनजातियों के मामले में देश में सबसे ज्यादा हैं। वहीं पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 229.66 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।
आदिवासियों के आमू आखा छे पर बीजेपी ने लगाए आमू आखा हिंदू छे पोस्टर
सीएम ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन
इस दौरान सीएम ने कहा कि आदिवासी अंचल में भगवान बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरीज (Christian missionaries ) के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी है। भगवान बिरसा मुंडा महान शख्सियत को हम प्रणाम करते हैं। आदिवासी भाई-बहन के माध्यम से बीरन माला मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने का अवसर प्रदान किया है, उनका हम अभिनंदन करें।
बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से मुक्ति के लिए दिया जीवन का बलिदान
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें