/sootr/media/media_files/2025/06/13/ICaJXEba0Tf1GZds64hX.jpg)
Photograph: (the sootr)
हरदा के मूंग किसानों ने मध्य प्रदेश सरकार के विरोध का नया तरीका निकाला है। यह किसान बीते एक सप्ताह से हरदा मंडी में धरने पर बैठे हैं। किसानों ने सरकार का निधन करते हुए अंतिम यात्रा निकाली। अब शोक संदेश भी छपवा कर बांटे जा रहे हैं।
समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग कर रहे हरदा-सीहोर के किसान आमरण अनशन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान किसानों द्वारा शोक संदेश छपवाया गया है। इस शोक पत्र में 10 जून को मध्यप्रदेश सरकार का निधन होना बताया गया। उठावने का कार्यक्रम 12 जून को रखा गया। अब राजधानी भोपाल में श्राद्ध कार्यक्रम किया जाना है।
किसान बोलेः जहरीली मूंग खाने से सरकार की मौत
किसानों द्वारा छपवाए गए शोक पत्र में बताया गया कि जहरीली मूंग के सेवन से किसान हित का झूठा दिखावा करने वाली प्रदेश सरकार का आकस्मिक निधन दस जून को हो गया है। जिसका उठावना 12 जून को व श्राध्य कार्यक्रम विधानसभा घेराव के साथ रखा जाएगा।
/sootr/media/media_files/2025/06/13/erdHAGwQ3fKJu679SJdB.jpg)
यह खबरें भी पढें...
आयशा बेगम ने बिछाया हनीट्रैप का जाल... फिर किडनैप कर की लाखों रुपए की मांग
7 साल की बच्ची को टक्कर मारा फिर इलाज कराने ले गए... अब नहीं चल रहा पता
8768 रुपए मांग रहे मूंग का दाम
बीते एक पखवाड़े से प्रदर्शन कर रहे किसान राज्य शासन से मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8768 रुपए करने व समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की मांग कर रहे हैं। अभी जो दाम किसानों को मंडियों में मिल रहे हैं उससे किसान संतुष्ट नहीं हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में सोनम रघुवंशी के लिए कांट्रेक्ट किलर विशाल चौहान ने खुद के नाम से कराया था फ्लैट बुक
ED की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा की करोड़ों की संपत्ति अटैच
समर्थन मूल्य खरीदी नहीं होने से घटे दाम
किसानों का कहना है कि सरकारी खरीदी नहीं होने से इस बार मंडी में व्यापारी मनमानी कर रहे हैं। वे किसानों की मूंग काफी कम दामों पर खरीद रहे हैं। इधर मंडी प्रबंधन द्वारा भी उपज का उचित मूल्य नहीं दिलवाया जा रहा है। इधर हरदा उपज मंडी सचिव अशोक ठाकुर के अनुसार व्यापारियों से चर्चा कर मूंग के दाम निर्धारित किए जाएंगे।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧