अंबेडकर जयंती पर DJ बजाने को लेकर विवाद, फिर गोली मारकर की दलित की हत्या

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर जाटव और गुर्जर समुदाय के बीच विवाद हो गया। गुर्जर समाज द्वारा डीजे बंद कराने की मांग पर विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग हो गई।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
ambedkar jayanti morena
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान दो समुदायों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक फायरिंग तक पहुंच गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल सोमवार रात मुरैना के हिंगोना खुर्द गांव में जाटव समाज के लोग अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डीजे बजाते हुए रैली निकाल रहे थे, तभी गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें डीजे बंद करने का अनुरोध किया। दरअसल, गुर्जर समाज के एक घर में बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था और तेज गाने बजाने पर आपत्ति जताई गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई और स्थिति बिगड़ गई और फायरिंग हुई।

विवाद के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने की फायरिंग

रैली के दौरान जाटव और गुर्जर समाज के लोगों के बीच बहस शुरू हुई। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया आरोप है कि गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आने से एक दलित युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया गया।

जाटव समाज में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

युवक की हत्या के बाद जाटव समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन पर भी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दबाव बन रहा है। परिजन घंटों तक शव को लेकर सड़क पर बैठे रहे।

जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला

दलित युवक की हत्या को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दलित की हत्या पर सरकार को घेरा। साथ ही वे मुरैना जाकर पीड़ित परिवार से भी मिलेंगे। उन्होंने लिखा  दलितों के लिए न्याय की इस लड़ाई में भी शामिल होने मैं मुरैना जा रहा हूं! मांग स्पष्ट है  सरकार घटनाक्रम की जांच गंभीरता से करे व दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करे।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात 

घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। एहतियातन भारी पुलिस बल को हिंगोना गांव में तैनात किया गया है। पुलिस शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है और हालात पर नजर रखे हुए है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें...मुरैना के अंबाह में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 1 की मौत

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुरैना अंबेडकर जयंती Morena MP News मध्य प्रदेश