मुरैना @ मनीषा शर्मा
मुरैना जिले के अंबाह तहसील में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मुरैना रेफर करते समय मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना गैंगवार जैसी स्थिति में बदली, जब मोटर साइकल सवार युवकों ने पिस्टल निकालकर ताबड़-तोड़ गोलियां चलाईं।
/sootr/media/post_attachments/cfebad32-e65.jpg)
कैसी घटी घटना
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा थी, जो पिछले कुछ महीनों से फोन कॉल और मैसेज चैट के माध्यम से बढ़ रही थी। इससे पहले भी इस विवाद को लेकर मारपीट हो चुकी थी, और इस मामले में अंबाह थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज थी। आज यह विवाद उग्र रूप में बदल गया जब मोटर साइकल पर सवार होकर आरोपी युवक आए और पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद एक चार पहिया वाहन ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी, और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले। गोलियां लगने से अजय तोमर (उर्फ सेंकी) ग्राम अजेंडा के निवासी की मुरैना रेफर करते समय मौत हो गई। अमन तोमर (ग्राम सिकरोड़ी) की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
ये खबर भी पढ़िए... 30 महीने में महिला की 25 बार डिलेवरी और 5 बार नसबंदी, जानें पूरा मामला?
ये खबर भी पढ़िए... लाड़ली बहना योजना का फर्जी फायदा: महिलाओं के नाम पर लिया 20 लाख का लोन
घायल व्यक्तियों का हाल
इस गोलीबारी में अन्य घायल व्यक्तियों में आर्यन तोमर (ग्राम अजेंडा) और सत्यवीर तोमर (ग्राम मिड़ेला) शामिल हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर के कालिंदी में हीट वेव से बेसुध होकर पेड़ से गिरे मोर, मौत
पुलिस कार्रवाई और जांच
पुलिस ने फरियादी अजय तोमर के परिवार की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए... अफसरों की लापरवाही से अटका हाउसिंग बोर्ड का मल्टीस्टोरी बिजनेस पार्क