बीजेपी नेता के घर एक करोड़ से ज्यादा की डकैती, सरपंच पत्नी के हाथ-पैर बांधकर किया कांड

मुरैना में बीजेपी नेता के घर डकैती हुई, जिसमें एक करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और नगद लूटे गए। डकैतों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर तिजोरी की चाबी लूट ली।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
morena-bjp-leader-robbery-one-crore-jewelry
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरैना जिले के आलापुर गांव में मंगलवार रात एक बीजेपी नेता के घर डकैतों ने घुसकर भारी लूटपाट की। इस घटना में लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नगद रुपए और एक 12 बोर की बंदूक चोरी हो गई। डकैतों ने कट्टे की नोक पर बीजेपी नेता राजकुमार यादव, उनकी सरपंच पत्नी  मंजू यादव और दो बच्चों को बंधक बना लिया।

हाथ-पैर बांधकर उड़ा से गए पूरा माल

यह घटना मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे की है। बीजेपी नेता राजकुमार यादव ने बताया कि डकैतों ने पहले घर के आसपास रैकी की और फिर लोहे की सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े। चार डकैत घर के अंदर घुसे जबकि कुछ बाहर खड़े थे।

डकैतों ने घर में घुसते ही सभी को हथियारों से धमकाया और किसी प्रकार की मदद के लिए पुलिस को कॉल करने की कोशिश करने पर कट्टा तान दिया। इस दौरान उन्होंने घर के सदस्य के हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी लूट ली। तिजोरी में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 50 लाख रुपए की रकम को लूटने के बाद सभी डकैत फरार हो गए।

एक करोड़ रुपए से ज्यादा की डकैती

डकैतों ने एक करोड़ रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर, नगद रकम और एक 12 बोर की बंदूक लूटी। यह सब लूट कर बदमाश भाग निकले। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने इसे एक बड़े अपराध के रूप में लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

खबर यह भी...मध्य प्रदेश के दूसरे साउंड प्रूफ कॉरिडोर में हो रही चोरी, सुरक्षा पर मंडरा रहे खतरे के बादल

पूरे गांव में आक्रोश का माहौल

मामला सरपंच के घर डकैती का होने के कारण पूरे गांव में आक्रोश का माहौल था। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घटना को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। गांव के लोगों ने कहा कि जौरा में पुलिस की गश्त ठीक से नहीं होती है, जिससे अपराधी पुलिस से डरते नहीं हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

क्या बोले एसपी

मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने बताया कि घटना के बाद डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर भेजा गया। साथ ही, साइबर सेल भी इस मामले की जांच में लगी हुई है। एसपी ने बताया कि यह घटना काफी गंभीर है और जल्द ही इस केस का खुलासा कर दिया जाएगा।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

BJP | police action | Morena News | Mp latest news | मुरैना की खबर | MP Crime News 

BJP मध्य प्रदेश Morena News मुरैना की खबर police action MP Crime News Mp latest news डकैती