/sootr/media/media_files/2025/04/04/HcPybgY3lc3ITQYie4xy.jpg)
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हिंगौनाखुर्द गांव में, एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी के लिए लड़का देखने के बाद उसे नापसंद कर दिया। इस फैसले से नाराज होकर आरोपितों ने मंगलवार रात घर में घुसकर लड़की का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने फायर भी किए। इससे गांव में दहशत का माहौल है।
बंदूकों से डराकर किया अपहरण
आरोपित लाखन गुर्जर अपने चार बेटों- जापान गुर्जर, शिवराज गुर्जर, भूपेंद्र उर्फ टाइगर गुर्जर और देवेंद्र उर्फ नेहने गुर्जर के साथ रात 12:30 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने बंदूकों से हवाई फायर किए और नाबालिग को जबरन उठा ले गए।
क्या है पूरा मामला
मुरैना के हिंगौनाखुर्द गांव के रहने रामाधार गुर्जर ने अपनी बेटी की शादी के लिए देवेंद्र को देखने घर बुलाया था। जब रामाधार को पता चला कि देवेंद्र की उम्र 25 साल है, जिसके बाद उसने अपनी बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया। दरअसल पहले रामाधार और देवेंद्र के पिता के बीच लड़की की सगाई की बात हुई थी, लेकिन बाद में इससे इनकार करने पर आरोपितों को पसंद नहीं आया और उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार ने बुधवार सुबह सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीएसपी मुरैना दीपाली चंदोरिया ने बताया कि पुलिस ने रामाधार की शिकायत पर लाखन और उसके चारों बेटों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण, हवाई फायरिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों और नाबालिग की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: रीवा गैंगरेप केस पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 8 दोषियों को उम्रकैद, पति को बंधक बनाकर...
यह भी पढ़ें: रेप केस में फंसे TI राजकुमार कुंसारिया, पीड़िता बोली- महिला थाने से लेकर DGP तक कर चुकी शिकायत
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें