MP में क्या 13 फीसदी वालों को पता चलेगी मेरिट लिस्ट, SC का यह आदेश अहम

हाईकोर्ट ने 2 सितंबर 2024 को इस मामले में सुनवाई से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह पूरे मामले क्योंकि 5901 याचिका के साथ लिंक हो गई है और यह सभी हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो रहे हैं

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
13 percent merit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मप्र में सितंबर 2022 से लागू 87-13 फीसदी के फार्मूले के भंवर में फंसे लाखों उम्मीदवारों को क्या राहत मिलेगी? यह सवाल फिर उठा है। इसकी वजह है इस मामले में एक याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया अहम निर्देश। भले ही सुप्रीम कोर्ट से यह याचिका खारिज हुए लेकिन इसमें लिखी दो लाइन 13 फीसदी रिजल्ट को लेकर अहम साबित होने जा रही है। 

न्याय पालिका की कमान संजीव खन्ना के हाथ, CJI पद की ली शपथ

क्या है वह अहम आदेश

प्रज्ञा शर्मा व अन्य विरुद्ध मप्र शासन की ट्रांसफर पिटीशन (सिविल)- 2885/2024 पर सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अभय एस ओका व जस्टिस एजी मसीह को खारिज कर दिया। लेकिन इसमें कहा गया कि – इस ट्रांसफर याचिका का कोई आधार नहीं है, इसे खारिज किया जाता है, हालांकि यह हाईकोर्ट के लिए सुवनाई के लिए ओपन रहेगी। इसमें हाईकोर्ट के लिए यह केस ओपन रहने की लाइन सबसे अहम है।

क्या है प्रज्ञा शर्मा की मूल याचिका

प्रज्ञा शर्मा व अन्य याचिकाकर्ताओं की मूल याचिका हाईकोर्ट में रिट पिटीशन 5596/2024 है। इसमें मांग की गई थी कि 13 फीसदी में हम उम्मीदवार है और राज्य सेवा परीक्षा 2019 के प्रोवीजनल रिजल्ट में हैं। इसके 87 फीसदी वालों को रिजल्ट आ गया ज्वाइनिंग हो गई लेकिन आज तक हमे नहीं पता कि हमारे अंक कितने हैं और हमारी मेरिट क्या है? 

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- फैसलों को लेकर जजों पर भी होता है दबाव

हाईकोर्ट ने पहले यह दिया था अहम आदेश

प्रज्ञा व अन्य की मूल याचिका पर चार अप्रैल 2024 को हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया और कहा कि 13 फीसदी सूची में शामिल उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट सार्वजनिक की जाए। साथ ही याचिकाकर्ताओं की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाए। यह भी बताया जाए कि क्या ऐसा हुआ है कि इस मेरिट लिस्ट से कम वालों को 87 फीसदी में नियुक्ति दी गई हो। लेकिन पीएससी ने इस आदेश का पालन नहीं किया, इस पर 16 जुलाई 2024 को सुनवाई पर हाईकोर्ट ने जमकर आयोग और शासन को फटकार लगाई और कहा कि- शासन का यह रवैया पथेटिक (दयनीय) है। क्यों ना इस मामले में भारी कास्ट लगाई जाए। इसके बाद बैंच ने सीधे आदेश दिए कि हम 50 हजार की कास्ट लगा रहे हैं और यह शासन संबंधित अधिकारी से वसूल करें जिसके कारण हाईकोर्ट के चार अप्रैल के आर्डर के पालन में इतनी देरी हुई है। हाईकोर्ट ने शासन को दो सप्ताह में कदम उठाने के आदेश दिए और साफ कहा कि हम अगली सुनवाई में देखते हैं कि और किस तरह का ड्रामा इसमें किया जाता है। 

फिर हो गई उम्मीदवारों के साथ चोट

लेकिन इस मामले में फिर उम्मीदवारों के साथ चोट हो गई। प्रज्ञा शर्मा की यह याचिका 5901/2019 के साथ लिंक कर दी गई। यह याचिका मूल रूप से ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी किए जाने को लेकर थी। जब अगली सुनवाई हुई और उम्मीदवारों को लगा कि उनके 13 फीसदी मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा, तब हाईकोर्ट ने 2 सितंबर 2024 को इस मामले में सुनवाई से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह पूरे मामले क्योंकि 5901 याचिका के साथ लिंक हो गई है और यह सभी हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो रहे हैं तो अभी इस पर सुनवाई नहीं करेंगे, जब तक वहां से डायरेक्शन नहीं होते। इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 9 दिसंबर 2024 लगा दी गई। 

अब इसलिए है SC का यह आदेश और लाइन

इस सारे मामले को लिंक करके द सूत्र का बताने का उद्देश्य है कि पूरी स्थिति साफ हो सके। अब सुप्रीम कोर्ट ने जब प्रज्ञा शर्मा की मूल याचिका 5596 को वापस हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए ओपन कर दिया है तो फिर उनकी यह मांग और हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश जिसमें 13 फीसदी की मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग थी (राज्य सेवा परीक्षा 2019 को लेकर) वह भी फिर जीवित हो गई है और इस मामले में 19 दिसंबर को मूल याचिकाकर्ता प्रज्ञा व अन्य इस मामले को फिर से उठा सकते हैं और अब हाईकोर्ट इसमे सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनवाई और आदेश के लिए स्वतंत्र है।

LETER

अब आपको 5901 याचिका भी बताते हैं

अब अब आपको मूल याचिका नंबर 5901/2019 भी बताते हैं जो सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हुई है। यह याचिका मेडिकल एजुकेशन विभाग के उम्मीदवारों ने मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट मप्र शासन के खिलाफ लगाई थी। इसमें कहा गया था कि मप्र का आर्डिनेंस नंबर 2, जो साल 2019 में ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी हुआ जिसके तहत ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया गया, वह असंवैधानिक है, क्योंकि इससे मप्र में एसी आरक्षण 16 फीसदी, एसटी आरक्षण 20 फीसदी मिलाकर कुल आरक्षण 63 फीसदी हो जाता है। इस पर हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया कि- केस में सुनवाई जारी रहेगी लेकिन तब तक मप्र शासन ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से अधिक नहीं दें। 

यह है पूरी 87-13 फीसदी की कहानी

मप्र शासन ने ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया। लेकिन मामला हाईकोर्ट में गया तो इसमें 14 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देने पर रोक लगा दी गई। शासन ने इसका तोड़ निकाला और सितंबर 2022 में 87-13 फीसदी फार्मूला लागू कर दिया और ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी के हिसाब से 87 फीसदी का रिजल्ट जारी किया और 13 फीसदी पद ओबीसी और अनारक्षित दोनों के लिए अलग रख दिए। कहा गया जब ओबीसी आरक्षण पर अंतिम फैसला होगा, तब यह रिजल्ट जारी होगा। यानी यदि ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी हुआ तो यह 13 फीसदी पद उनके कोटे में नहीं तो अनारक्षित के कोटे में चले जाएंगे। लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं है। साल 2019 के बाद 2020, 2021 के भी अंतिम रिजल्ट हो गए हैं और सभी 13 फीसदी पद रूके हुए हैं। यह हाल पीएससी के साथ ईएसबी व अन्य भर्ती परीक्षा यहां तक की पात्रता परीक्षा रिजल्ट के साथ भी हुआ। 

यह है सबसे बड़ी समस्या

सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्मीदवार जो भी 13 फीसदी में हैं, उन्हें पता ही नहीं है कि उनके अंक कितने हैं। ओबीसी या अनारक्षित कैटेगरी दोनों यह जानना चाहते हैं कि किसी के भी हक में फैसला आए लेकिन क्या वह मेरिट के आधार पर चयन सूची में है भी कि नहीं? नहीं है तो वह भविष्य में आगे की ओर बढ़े, उसे कब तक यह जानने के लिए इंतजार करना होगा कि वह चयन सूची के दायरे में आएगा भी या नहीं। वहीं इस केस के चक्कर में साल 2019, 2020, 2021 किसी भी परीक्षा की मैंस देने वालों को अपनी  कॉपियां देखने को नहीं मिल रही है और ना ही अंक पता है कि आखिर वह क्या गलती कर रहा है? इसी के चलते हजारों पद और लाखों उम्मीदवार अटके हुए हैं।

FAQ

87-13 फीसदी के फार्मूले का क्या महत्त्व है ?
87-13 फीसदी का फार्मूला मध्य प्रदेश शासन द्वारा लागू किया गया था, जिसमें 87 फीसदी पद ओबीसी और अन्य अनारक्षित वर्ग के लिए और 13 फीसदी पद ओबीसी के लिएreserved किए गए हैं। यह विवाद इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि इस फार्मूले के तहत लाखों उम्मीदवारों को उनकी मेरिट और अंकों की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
सुप्रीम कोर्ट का हालिया आदेश क्या है ?
सुप्रीम कोर्ट ने प्रज्ञा शर्मा व अन्य द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि मामला हाईकोर्ट के लिए खुला रहेगा। इससे यह पता चलता है कि 13 फीसदी की मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग अभी भी चर्चा में है और अगली सुनवाई के लिए यह मामला हाईकोर्ट में जाएगा।
प्रज्ञा शर्मा की याचिका में क्या मांगा गया था ?
प्रज्ञा शर्मा की याचिका में मांग की गई थी कि 13 फीसदी की श्रेणी में शामिल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट सार्वजनिक की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 87 फीसदी में नियुक्त किया गया है या नहीं।
हाईकोर्ट ने पहले क्या आदेश दिया था ?
हाईकोर्ट ने 4 अप्रैल 2024 को आदेश दिया था कि 13 फीसदी में शामिल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाए। इसके अलावा, आयोग को फटकार लगाई गई थी कि वे इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सुप्रीम कोर्ट इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग आरक्षण एमपी हिंदी न्यूज ओबीसी मेरिट लिस्ट