MP Class 5th-8th Board Exam 2025 : मध्य प्रदेश में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से आयोजित की जा रही है। इस बार प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 5 केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र स्कूल से तीन किलोमीटर के अंदर होंगे। एक परीक्षा केंद्र पर 250 छात्र ही शामिल होंगे। हालांकि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अनुमति से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम
पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस कंट्रोल रूम पर परीक्षा से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इसके अलावा डिटेंशन पॉलिसी भी लागू रहेगी। परीक्षा वाले दिन जन शिक्षा केंद्र से 45 मिनट पहले प्रश्नपत्रों का बंडल केंद्रों पर वितरित किया जाएगा, जबकि परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं जन शिक्षा केंद्र में जमा करानी होंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
एजुकेशन : मध्यप्रदेश में शिक्षा को आधुनिक और संस्कारी दोनों बनाया जा रहा
डेली कॉलेज पहुंचा UK प्रतिनिधिमंडल, एक-दूसरे से शेयर की एजुकेशन टेक्नोलॉजी
दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका
आपको बता दें कि सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 24 लाख छात्र 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिन छात्रों को 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा में 'योग्यता परीक्षा' के अंक नहीं मिलेंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
छात्रों को लाने होंगे इतने अंक
इसके लिए दो महीने बाद फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, इस परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए डिटेंशन पॉलिसी का प्रावधान होगा, यानी उन्हें उसी कक्षा में रखा जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी, जिसमें 33 प्रतिशत यानी 20 अंक लाने होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
शिक्षा में कमाल: जॉब्स बेस्ड एजुकेशन पर फोकस
बोर्ड एग्जाम के मैथ्स पेपर में लाने हैं अच्छे मार्क्स, तो नोट कर लें ये शानदार टिप्स
प्रमोट नहीं होंगे स्टूडेंट
33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले बच्चों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। अगर इसके बाद भी कोई फेल होता है तो उसे उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा। स्कूलों में आयोजित गतिविधियों में विद्यार्थियों की उपलब्धि पर ग्रेड दिए जाएंगे। इसके अलावा विज्ञान, रचनात्मक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद पर भी ग्रेडिंग की जाएगी। स्कूलों को 15 फरवरी तक ग्रेड और अंक ऑनलाइन भरकर राज्य शिक्षा केंद्र को भेजने होंगे। हालांकि 5वीं के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त भाषाएं वैकल्पिक हैं, इसलिए इन भाषाओं के अंक वार्षिक परिणाम में नहीं जोड़े जाएंगे।