डेली कॉलेज पहुंचा UK प्रतिनिधिमंडल, एक-दूसरे से शेयर की एजुकेशन टेक्नोलॉजी

डेली कॉलेज में BRIDGE प्रोग्राम के तहत यूके के चार प्रतिष्ठित स्कूलों के आठ प्रतिनिधियों शामिल हुए। विद्यार्थियों और शिक्षकों को यूके (UK) की शिक्षा प्रणाली को करीब से जानने का अवसर मिला।

Advertisment
author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
Indore BRIDGE Program
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore BRIDGE Program : डेली कॉलेज, इंदौर ने "BRIDGE प्रोग्राम" का आयोजन किया। इसमें यू.के. के चार प्रसिद्ध स्कूलों के आठ शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत और यू.के. की शिक्षा प्रणालियों के बीच सहयोग बढ़ाना और वैश्विक शिक्षा के नए तरीकों को समझना था। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के शिक्षक और छात्र एक-दूसरे की शिक्षा प्रणालियों को जान पाए, जिससे भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा हो सकते हैं।

चेयरमैन ने किया प्रतिनिधिमंडल का स्वागत 

इस कार्यक्रम की शुरुआत डेली कॉलेज के चेयरमैन विक्रम सिंह पंवार, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य धीरज लुल्ला और प्रिंसिपल गुनमीत बिंद्रा ने की। गुनमीत बिंद्रा ने डेली कॉलेज की वैश्विक शिक्षा के विचार को बताते हुए भारत और यूके के बीच शिक्षा में और सहयोग बढ़ाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से दोनों देशों के छात्रों और शिक्षकों को एक-दूसरे से सीखने और अपने अनुभवों को साझा करने का अच्छा मौका मिलेगा।

सीमाओं से परे शिक्षा

ब्रिज कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "सीमाओं से परे शिक्षा" पहल थी। इस पहल में, दोनों देशों के शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा के नए रुझानों पर चर्चा की। यह कार्यक्रम भारत और यूके के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का एक अहम कदम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें... इन आसान स्टडी टिप्स से कम समय में करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए 19 फरवरी से इंटरव्यू

कार्यक्रम में शामिल रहे ये प्रतिनिधि

  • एलीस नटाल - हेड टीचर, Modern Foreign Languages
  • एरिका एंडर्स - असिस्टेंट हेडटीचर, Park Community
  • जूली समरफील्ड - हेडटीचर, Horndean Technology College
  • लेला सारा फनेल - असिस्टेंट हेडटीचर, Horndean Technology College
  • मार्क डिक्सन - असिस्टेंट हेडटीचर, Oaklands Catholic School
  • डॉ. मिशेल एल्ड्रिज - हेड टीचर, Prospect School
  • थॉमस जॉर्ज सांडर्स - डिरेक्टर, Global School Exchanges
  • ज़ो स्पेंसर - असिस्टेंट हेडटीचर, Horndean Technology College

3d7f6d36-ad7f-4bb7-97da-9aea4afab235

शिक्षा को देंगे नई दिशा

डेली कॉलेज हमेशा अपने छात्रों को एक बड़ा नजरिया देने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनने की कोशिश  करता है। इस अंतरराष्ट्रीय शिक्षा आदान-प्रदान ने "सीमाओं से परे शिक्षा" के विचार को और मजबूत किया, जिससे छात्रों और शिक्षकों को दुनिया भर का अच्छा अनुभव मिला।

 ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र में खुलने जा रही देश की पहली AI यूनिवर्सिटी, शिक्षा के नए युग की शुरुआत

UPSC New Rules: यूपीएससी ने OTR प्रोफाइल में बदलाव के लिए जारी किए नए
MP News Indore News Daly college डेली कॉलेज Daly College Indore