BHOPAL. डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद संसद से सड़क तक बवाल मचा हुआ है। डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल ने बीजेपी पर हमलावर हैं। संसद में हुए धक्कामुक्की कांड के बाद बीजेपी भी कांग्रेस पर आक्रामक बनी हुई है। संसद में हुई घटना को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी भारी हंगामा हुआ। शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सदन में हंगामा किया। दोनों पक्ष के सदस्यों ने आसंदी के पास पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं राष्ट्रगान के बिना सत्र के समाप्त होने पर विपक्ष का नाराजगी जताई है।
डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी पर भारी हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस के विधायक गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. अंबेडकर पर दिए बयान का विरोध करने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। कांग्रेस ने शाह के द्वारा की गई टिप्पणी को संविधान का अपमान बताया है। विपक्ष के विधायकों ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर नारेबाजी की। साथ ही बयान के निंदा करते हुए बीजेपी की आलोचना की। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन में नीले गमछे भी लहराए। वहीं सदन में कार्यवाही के दौरान बीच बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया और बाहर आकर प्रदर्शन किया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के भारी शोर-शराबे के चलते स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया।
राहुल गांधी और खड़गे पर लगाया झूठा केस
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान का अपमान कर रही है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में गलत शब्द कहे गए हैं। कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि इस विवादित बयान को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने माफी नहीं मांगी है। सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ झूठा केस लगाया गया है। दोनों के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की है। हमारी मांग है कि बयान के लिए अमित शाह माफी मांगें। साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज झूठा केस वापस लिया जाए।
अमित शाह बोले- सपने में भी नहीं कर सकता बाबा साहब का अपमान
बीजेपी ने उठाया धक्कामुक्की का मुद्दा
बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने शून्यकाल के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए संसद में हुई धक्कामुक्की की घटना का मुद्दा उठाया और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने अंबेडकर जी का अपमान किया, लेकिन सरकार इस पर मौन है। कांग्रेस ने बीजेपी पर राहुल गांधी को बदनाम करने का आरोप भी लगाया।
राहुल गांधी के साथ हुआ अभद्र व्यवहार
कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि बाबा साहब पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी से पूरे देश में गुस्सा है। शाह के बचाव में लोकतंत्र को शर्मसार किया जा रहा है। बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी के साथ अभद्र व्यवहार किया है, जो बहुत निंदनीय है। विधायक यादव ने आगे कहा कि यही नहीं, राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। राहुल गांधी दलित, आदिवासी, पिछड़ों की आवाज बनकर उभर रहे हैं, इसलिए सरकार उसे दबाने के लिए और शाह को बचाने की इस तरह कवायदें रच रही है।
यह संविधान का अपमान...
कांग्रेस विधायक संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे थे और अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर बयान का विरोध कर रहे थे। कांग्रेस के विधायकों ने इस टिप्पणी को संविधान का अपमान करार देते हुए शाह से माफी की मांग की है। साथ ही, कांग्रेस ने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी और खड़गे जी इस मुद्दे पर बात कर रहे थे, तो बीजेपी सांसदों ने उन्हें परेशान किया और झूठे आरोप लगाए। इधर, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सत्र की समाप्ति के पहले राष्ट्रगान नहीं होने को सदन का अपमान बताया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें