विधानसभा में गूंजा वृद्धावस्था पेंशन का मामला, 6 महीनों से भटक रहे 1.17 लाख हितग्राही

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक ने ध्यानआकर्षण में 1 लाख से अधिक बुर्जुगों को छह महीने से पेंशन नहीं मिलने को लेकर सवाल खड़े किए।

Advertisment
author-image
Arvind Sharma
New Update
ि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक ने ध्यानआकर्षण में 1 लाख से अधिक बुर्जुगों को छह महीने से पेंशन नहीं मिलने को लेकर सवाल खड़े किए। कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने कहा कि हितग्राही पेंशन पाने के लिए छह महीने से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उधर सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि दिव्यांग, वृद्धा अवस्था, सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन बंद नहीं की गई है।

विधायक इस बात पर अड़ गए

पेंशन हितग्राहियों का पात्रता परीक्षण कर केवाइसी कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर हितग्राहियों को पेंशन सत्यापन के बाद एरियर के साथ मिलेगी। लेकिन तीन विधायक इस बात पर अड़ गए कि सत्यापन का काम चलता रहे। लेकिन वृद्धा अवस्था पेंशन बंद नहीं की जाए। इस बात पर विधायक और मंत्री के बीच पांच मिनट तक सवाल-जवाब होते रहे।

ये खबर भी पढ़ें...

Ladli Behna Yojna : लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! कल आएगी खातों में 14वीं किश्त

प्रदेश के कई जिलों में वृद्धा अवस्था पेंशन नहीं मिलने की वजह से पात्र हितग्राही  जनप्रतिनिधियों के यहां पिछले छह महीने से पहुंच रहे है। उसके बाद भी उनकी पेंशन नहीं मिल रही है। कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने ध्यानआर्कषण में इस मुद्धे को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि यह बात सही है कि हितग्राहियों की पात्रता परीक्षण को लेकर केवाइसी सत्यापन किया जा रहा है। वृद्धावस्था पेंशन के पात्र जिन हितग्राहियों को छह महीने से पेंशन नहीं मिली है।

उन हितग्राहियों को सत्यापन के बाद एरियर सहित पेंशन दी जाएगी। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि वह नगरीय निकाय ौर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर हितग्राहियों की समस्या का निराकरण करें। अगर बुर्जुग हितग्राही शिविर में आने में अक्षम है। उस हितग्राही के घर कर्मचारी जाकर सत्यापन का काम करेंगे। हालांकि विधायक झूमा सोलंकी, आतिफ अकील और विधायक लखन घनघोरिया का कहना था कि केवाइसी सत्यापन होने तक पेंशन जारी रखी जाए।

विधायक बोली: सुनने में आ रहा है सरकार पेंशन बंद करने वाली है

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वृद्धा अवस्था पेंशन नहीं मिलने से एक लाख से अधिक हितग्राही छह महीने से परेशान है। सुनने में यह भी आ रहा है कि सरकार वृद्धावस्था पेंशन बंद करने वाली है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लाड़ली बहना को सरकार खुश करने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ वृद्धा अवस्था पेंशन को बंद कर बुर्जुगों को कष्ट दिया जा रहा है। बुर्जुग इसी पेंशन पर आश्रित आज  उन्हें अपना घर चलाने में परेशानी हो रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी MP BJP एमपी न्यूज हिंदी एमपी विधानसभा का मानसून सत्र नरायण सिंह कुशवाहा