आपने ये सुना तो होगा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग में बीट का बंटवारा होता है। लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat ) में चोरों ने भी पुलिस की तरह अपना इलाका बांट रखा था। चोरों ने यह तय किया था कि कौन किस इलाके में चोरी करेगा। साथ ही कोई चोर दूसरे चोर के क्षेत्र में चोरी नहीं करेगा। अब बालाघाट पुलिस ने चोरों के इस सिस्टम का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरियों की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9 लाख 90 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।
बीट के आधार पर करते थे चोरी
बालाघाट पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह (SP Nagendra Singh) ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण थाना क्षेत्र में 3 और भरवेली थाना क्षेत्र में 4 चोरियां हुई थी। चोरियों की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पुलिस की तरह बीट बना रखी थी, ये चोर बीट के हिसाब से चोरी को अंजाम देते थे। चोरों ने आपस में चोरी करने के लिए इलाका बांट रखा था। ये लोग लोहे की रॉड से ताला तोड़कर चोरियां करते थे।
6 महीने की बच्ची का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 14 लाख की फिरौती
9 लाख 90 हजार की ज्वेलरी बरामद
एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी बगदर्रा निवासी जितेंद्र गौतम सोने-चांदी की ज्वेलरी बेचने की फिराक है। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर जितेंद्र गौतम को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ तो सारी सच्चाई उगल दी। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी कुंदन और प्रदीप के साथ मिलकर चोरियों की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने चोरी के 9 लाख 90 हजार रुपए के सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद की है।
DJ बजाने को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, 16 लोग घायल, केस दर्ज
ग्रामीण क्षेत्रों में करते थे चोरी
उन्होंने आगे बताया कि ये शातिर आरोपी सीसीटीवी कैमरे से बचने शहर के आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में सूने मकानों को निशाना बनाते थे। ये आरोपी ने सूने घरों की जानकारी निकाल कर लोहे की राड से ताला और अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 26 वर्षीय कुंदन बनोटे, 27 वर्षीय प्रदीप कुम्हारे और 37 साल का जितेंद्र गौतम शामिल है। कुंदन और प्रदीप को कोर्ट में पेश किया गया, जबकि जितेंद्र पहले से जेल में बंद है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक