6 महीने की बच्ची का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 14 लाख की फिरौती

गुना के आरोन में बाइक सवार बदमाशों ने 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने परिवार से फिरौती की मांग की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते 4 घंटे में बच्ची को खोज निकाला।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Guna Aaron kidnapping case of 6 month old girl
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के गुना में दिनदहाड़े 6 महीने की बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला  सामने आया है। यहां बदमाशों ने अपने दादा की गोद में खेल रही दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर लिया। दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद परिजनों से 14 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसके बाद आरोपी बच्ची को एक स्थान पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।

14 लाख रुपए की फिरौती की मांग

यह सनसनीखेज घटना आरोन की सरस्वती कॉलोनी में हुई। यहां रहने सोनू रघुवंशी की 6 महीने की बच्ची अपने दादा की गोद खेल रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे 5 से ज्यादा बदमाशों ने बच्ची को दादा से छीन कर भाग निकले। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को किडनैप करने के कुछ समय बाद परिवार वालों के पास फोन आया और किडनैपर्स ने 14 लाख रुपए की मांग की। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को फिरौती की रकम को लेकर संजय सागर बांध पर बुलाया गया।

बैतूल में ज्वेलर्स का अपहरण, डरे रिश्तेदारों ने ट्रांसफर किए 65 हजार

शिकायत मिलती ही सक्रिय हुई पुलिस

मामले में बच्ची के परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि अपहरण करने वाले आरोपी बच्ची के पिता सोनू रघुवंशी के खेत पर ठेके के कर्मचारी थे। दोनों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई नाकांबदी शुरू कर दी।

पुलिस ने 4 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला

शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही राघौगढ़ सहित अन्य थानों की पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। इस बीच अपहरणकर्ताओं की भनक लग गई कि पुलिस उनका पीछा कर रही है। तलाश में पुलिस दबिश भी रही थी। इसी बीच अपहरणकर्ता बच्ची को गांव के सरपंच के माध्यम से एक स्थान पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद सरपंच ने बच्ची को पुलिस को सौंपा। पुलिस ने चार घंटे में बच्ची को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं दिनदहाड़े बच्ची के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज गुना न्यूज गुना जिले का आरोन गुना क्राइम न्यूज अपहरण फिरौती aaron गुना पुलिस guna news 6 महीने की बच्ची का अपहरण