अमरवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम , बीजेपी के खाते में जुड़ी गई और एक सीट

छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ विधानसभा में बीजेपी सीटें बढ़कर 164 हो गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal Amarwada byelection BJP candidate Kamlesh Shah wins
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में भारतीय जनता पार्टी के खाते में एक और जीत जुड़ गई है। विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने एक और सीट पर जीत दर्ज की है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है। 

कांग्रेस से बीजेपी ने आए कमलेश शाह ने एक बार फिर इस सीट से विजय प्राप्त की है। इस उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह ने 3 हजार 27 वोटों से कांग्रेस कैंडिडेट धीरन शाह को हरा दिया है। राउंड दर राउंड आगे पीछे होते रुझान के बीच बीजेपी के हिस्से जीत आई। इसी साथ कांग्रेस ने जहां लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सीट गंवाई थी, अब कांग्रेस से हाथ से अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी निकल गई है।

कांग्रेस से बीजेपी में आए थे कमलेश

अमरवाड़ा से जीते कमलेश शाह इससे पहले कांग्रेस से विधायक थे और वे नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से इस जीत से जीते थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में दामन थाम लिया था। साथ ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अमरवाड़ा सीट खाली हो गई थी। वहीं इस बार बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... अमरवाड़ा में BJP के कमलेश शाह की 3027 वोटों से जीत, आखिरी के तीन राउंड आगे हुई बीजेपी, कांग्रेस ने की गड़बड़ी की शिकायत

जीत को लेकर सीएम मोहन ने दी बधाई

बीजेपी की जीत को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में बीजेपी को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह और समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। अमरवाड़ा के भाई- बहनों को बीजेपी को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! यह विजय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा उपचुनाव Amarwara By-election Result 2024 बीजेपी के कमलेश शाह की जीत अमरवाड़ा में बीजेपी की जीत