BHOPAL. भोपाल- कटनी- बिलासपुर रेल रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेल प्रशासन ने रेल विकास और तकनीकी कार्यों के कारण कटनी- बिलासपुर रेल रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों की एक-एक ट्रिप की सेवा को बहाल किया है।
तीसरी रेल लाइन का होना है काम
दरअसल, बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विकास के कार्य होना है। बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 3 अक्टूबर से शुरू होगा। तीसरी रेल लाइन के बनने से ट्रेनों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी।
दो ट्रेनों की एक-एक ट्रिप बहाल
रेलवे ने इन कार्यों के चलते भोपाल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इन कार्यों के चलते रेलवे ने अलग-अलग डेट में ट्रेनों को कैंसिल किया हैं। अब रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कैंसिल की गई दो ट्रेनों की एक-एक ट्रिप की सेवा को बहाल किया है। अब यह ट्रेनें एक-एक ट्रिप चलेगी।
1. गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर 2024 को बहाल रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को बहाल रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को बहाल रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को बहाल रहेगी।
स्पेशल ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला
इसके साथ ही रेलवे ने रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में दो स्लीपर और दो थर्ड एसी कोच जोड़ने का फैसला लिया है। रेलवे ने वेटिंग लिस्ट और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला लिया है।
2 स्लीपर और 2 थर्ड एसी कोच लगेंगे
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 26 अक्टूबर से और गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल में 27 अक्टूबर 2024 से प्रारंभिक स्टेशन से अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में स्थाई रूप से दो शयनयान श्रेणी (स्लीपर) और दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-tier) अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
ऐसी रहेगी कोच कंपोजीश
बदलाव के बाद कोच कंपोजीश इस प्रकार रहेगी। 4 सामान्य कोच, 12 शयनयान श्रेणी (स्लीपर), 3 वातानुकूलित तृतीय, 1 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस-139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें