BHOPAL. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के बयान के बाद सियासी बवाल मच हुआ है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक चल रहा है। यह मामला किसी का व्यक्तिगत हो सकता है। इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह का दर्द फूटा है। यह तो शुरुआत है। अभी और भी नेताओं के सुर ऊंचे होने वाले हैं। कांग्रेस ने कहा कि खेत में अच्छी फसल के लिए ज्यादा खाद खरपतवार से ज्यादा घातक होती है।
बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब अच्छा नहीं चल रहा है। शायद इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नहीं है। वीडी शर्मा को उमा भारती से बात करना चाहिए। जो रोना अजय बिश्नोई रो रहे हैं, उसे समझना चाहिए। अब तो भूपेंद्र सिंह का भी दर्द सामने आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का असली कार्यकर्ता जो दरी बिछाकर झंडा पड़कने का काम करता था, उसकी उपेक्षा हो रही है, दूसरी पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं।
बीजेपी में अंदरूनी घमासान
जितेंद्र मिश्रा ने दावा करते हुए कि विजयपुर उपचुनाव में फील्ड पर बीजेपी का कार्यकर्ता मौजूद नहीं है। कार्यकर्ता की नाराजगी भी जायज है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सौदेबाजी कर अपने ही कार्यकर्ताओं को ठगा है। उन्होंने आगे कहा कि बीते विधानसभा उपचुनाव में जो परिणाम दमोह, चित्रकूट, मुंगावली, कोलारस, अटेर में देखने को मिले। वहीं रिजल्ट इस बार भी देखने को मिलेगा। आने वाले समय में बीजेपी की अंदरूनी कलह प्रदेश के हर अंचल में दिखाई देगी।
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बगावत, विभाजन और गुटबाजी भारतीय जनता पार्टी की नहीं कांग्रेस का आईना है। उन्होंने कहा कि जब परिवार में सब साथ रहते हैं तो छोटे-मोटे विवाद जरूर होते हैं। लेकिन, यह बगावत नहीं। बीजेपी के परिवार को विवादों को सुलझाना बखूबी आता है।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले-कांग्रेस नेता BJP में स्वीकार नहीं
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान
बता दें कि पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को लेकर बयान दिया था। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करें या ना करें, लेकिन मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक