पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान से खलबली, कांग्रेस ने कसा तंज

बीजेपी में कांग्रेस नेताओं के आने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है। अब भूपेंद्र सिंह के बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal Congress targets former minister Bhupendra Singh over his statement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के बयान के बाद सियासी बवाल मच हुआ है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक चल रहा है। यह मामला किसी का व्यक्तिगत हो सकता है। इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह का दर्द फूटा है। यह तो शुरुआत है। अभी और भी नेताओं के सुर ऊंचे होने वाले हैं। कांग्रेस ने कहा कि खेत में अच्छी फसल के लिए ज्यादा खाद खरपतवार से ज्यादा घातक होती है।

बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब अच्छा नहीं चल रहा है। शायद इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नहीं है। वीडी शर्मा को उमा भारती से बात करना चाहिए। जो रोना अजय बिश्नोई रो रहे हैं, उसे समझना चाहिए। अब तो भूपेंद्र सिंह का भी दर्द सामने आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का असली कार्यकर्ता जो दरी बिछाकर झंडा पड़कने का काम करता था, उसकी उपेक्षा हो रही है, दूसरी पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं।

बीजेपी में अंदरूनी घमासान

जितेंद्र मिश्रा ने दावा करते हुए कि विजयपुर उपचुनाव में फील्ड पर बीजेपी का कार्यकर्ता मौजूद नहीं है। कार्यकर्ता की नाराजगी भी जायज है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सौदेबाजी कर अपने ही कार्यकर्ताओं को ठगा है। उन्होंने आगे कहा कि बीते विधानसभा उपचुनाव में जो परिणाम दमोह, चित्रकूट, मुंगावली, कोलारस, अटेर में देखने को मिले। वहीं रिजल्ट इस बार भी देखने को मिलेगा। आने वाले समय में बीजेपी की अंदरूनी कलह प्रदेश के हर अंचल में दिखाई देगी।

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बगावत, विभाजन और गुटबाजी भारतीय जनता पार्टी की नहीं कांग्रेस का आईना है। उन्होंने कहा कि जब परिवार में सब साथ रहते हैं तो छोटे-मोटे विवाद जरूर होते हैं। लेकिन, यह बगावत नहीं। बीजेपी के परिवार को विवादों को सुलझाना बखूबी आता है।

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले-कांग्रेस नेता BJP में स्वीकार नहीं

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

बता दें कि पूर्व मंत्री और खुरई विधायक ​​​​​​भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को लेकर बयान दिया था। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करें या ना करें, लेकिन मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज CONGRESS BJP वीडी शर्मा मध्य प्रदेश एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा विजयपुर उपचुनाव खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा