BHOPAL. मध्य प्रदेश में जल्द ही रिटायर्ड पटवारी को संविदा नियुक्ति पर रखा जाएगा। यह फैसला मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायकों के साथ बैठक में लिया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में विधायकों ने उनके विधानसभा क्षेत्रों में पटवारी और नायब तहसीलदार के नहीं होने की बात रखी थी।
अधिकारी नहीं, ग्रामीण परेशान
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में विधायकों ने कहा कि पटवारी, नायब तहसीलदार नहीं है। ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा जब तक मैदानी अमले के पद नहीं भर जाते तब तक रिटायर्ड पटवारी को संविदा नियुक्ति पर रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में जल्द बंद होगा नाइट कल्चर, सीएम मोहन यादव बोले- ड्रग की जड़ पर करें हमला
वन मंत्री नागर सिंह ने बताई ये समस्या
इस दौरान विधायको ने निजी अस्पतालों के बड़े बिल और आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। झाबुआ के विधायको और वन मंत्री नागर सिंह ने कहा कि झाबुआ के अस्पताल आयुष्मान कार्ड वालों का इलाज नहीं कर रहे है, ऐसे में लोग गुजरात और महाराष्ट्र जा रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें