MP से गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन की झंझट नहीं, देखें टाइमिंग

फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस ट्रेनों से यात्री सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। देखें टाइम टेबल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Division Chhapra Udhna Festival Special Train will pass through
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. आस्था के महापर्व छठपूजा को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के लिए स्पेशल चलाई हैं। इस फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्री त्योहार मनाने के लिए अपने घर और अपनों तक पहुंचे हैं। सीजन के बीच में भी लोगों की यात्रा जारी है। अब रेलवे ने बिहार के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

छपरा-उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 05115/05116 छपरा-उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के बीना और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी। सबसे खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन अनारक्षित होगी। यानी रिजर्वेशन कराने का टेंशन नहीं रहेगी। बता दें कि रेलवे ने इस फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में अनारक्षित वाली स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। यह स्पेशल ट्रेन 2-2 ट्रिप चलेगी।

Indian Railway ने रचा नया कीर्तिमान, 24 घंटे में बनाया अनोखा रिकार्ड

स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

  • गाड़ी संख्या 05115 छपरा-उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 8 नवंबर और 15 नवंबर को छपरा स्टेशन से 22.30 बजे निकलेगी। यह स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन शनिवार को 17.40 बजे बीना, 20.20 बजे संत हिरदाराम नगर हुए रूट के अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज लेकर तीसरे दिन 8 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05116 उधना- छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार 10 नवंबर 2024 और 16 नवंबर 2024 को उधना स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह विशेष गाड़ी 22.15 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। दूसरे दिन 01.15 बजे बीना पर स्टॉपेज होगा। यह ट्रेन रूट के अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज लेते हुए 22.30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

कोच पोजीशन: इस स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीपर/सामान्य और 2 एसएलआर बोगी दी गई। सभी 22 कोच अनारक्षित रहेंगे।

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

यह स्पेशल ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी, औंरीहार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, सतना जंक्शन, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन जंक्शन, रतलाम जंक्शन, गोधरा जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत स्टेशन

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन Special train MP News स्पेशल ट्रेन भोपाल रेलवे न्यूज Bhopal News मध्य प्रदेश भोपाल मंडल एमपी न्यूज पश्चिम मध्य रेल Bhopal Railway News