फेस्टिवल सीजन में MP से गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने  फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सिकंदराबाद- गोरखपुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाई है। चलिए जानते हैं स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Diwali and Chhath Puja Secunderabad Gorakhpur special train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने देश भर में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई है। जिससे यात्री सफर कर अपने घर और अपनों तक पहुंच रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 07175/07176 सिकंदराबाद- गोरखपुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन  (special train) का संचालन किया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से गुजरेगी।

3- 3 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

दीपावली और छठ पूजा का त्योहार पास आ चुका है, ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। हालांकि, रेल प्रशासन ने फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पहले से ही कर रहा है, लेकिन अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 07175/07176 सिकंदराबाद- गोरखपुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद (Secunderabad) से 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर 2024 प्रत्येक मंगलवार को और गोरखपुर (gorakhpur) से 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर 2024 प्रत्येक गुरुवार को 3 ट्रिप चलाई जाएगी। चलिए जानते हैं स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल...

07175 स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 07175 सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद 21.00 बजे प्रस्थान करेगी। जो काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.37 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.25 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, बीना से 16.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.35 बजे, भीमसेन से 22.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, बाराबंकी से 02.07 बजे, गोंडा से 03.20 बजे और बस्ती से 4.35 बजे प्रस्थान कर 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

फेस्टिवल सीजन में MP से चल रही ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

07175 स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 07176 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8.10 बजे प्रस्थान करेगी। जो बस्ती से 09.32 बजे, गोंडा से 10.55 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.10 बजे, भीमसेन से 16.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.55 बजे, बीना से 22.05 बजे, भोपाल से 23.40 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 01.15 बजे, नागपुर से 05.10 बजे, बल्हारशाह से 09.20 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.07 बजे, मंचिर्याल से 11.02 बजे, रामगुंडम से 11.17 बजे और काजीपेट से 12.35 बजे प्रस्थान कर 15.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

जानें कोच पोजिशन

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, एलएसएलआरडी-1 और लगेज यान सहित टोटल 20 कोच होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज Special train मध्य प्रदेश Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन दीपावली भोपाल मंडल फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन दिवाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेन