/sootr/media/media_files/SG3v89oY6EDaawMG7QKq.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के लिए फरमान जारी किया है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों से बिजली उपभोक्ताओं से जनसंवाद करने और फीडबैक लेने का आदेश दिया है। जिसको लेकर विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है।
रोज 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से बात करें अधिकारी
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा है कि विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारी रोज 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से बात करें। विद्युत व्यवस्था और उपभोक्ता संतुष्टि से संबंधित फीडबैक लें। मंत्री तोमर ने आगे कहा कि किसी भी हालत में संवादहीनता नहीं होना चाहिए। विद्युत वितरण केंद्र, जोन, संभाग स्तर पर प्रतिदिन बिजली उपभोक्ताओं से जनसंवाद किया जाए। उन्होंने कहा कि वह खुद भी उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रबंध संचालक और मुख्य अभियंता भी प्रतिदिन कुछ उपभोक्ताओं से चर्चा कर उपभोक्ता संतुष्टि पर फीडबैक लेंगे।
उपभोक्ताओं से संपर्क बनाना जरूरी
तोमर ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। ये सभी तीन बिजली कंपनियों पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र की कंपनियों से जुड़े हैं। बिजली का आपूर्ति प्रभावित होने से सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं को होता है। इसलिए उपभोक्ताओं से लगातार संपर्क बनाना जरूरी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में रोज कहीं ना नहीं बिजली के तार टूटने और खराब होने की समस्या आती रहती है। बिजली से जुड़ी समस्या से जनता परेशान हैं। जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को आदेश दिया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें