दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों और स्टेशन में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

भोपाल रेल मंडल ने दीपावली और छठ महापर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Festival regarding trains and stations RPF Tight security
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर भोपाल रेल मंडल ने ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। भोपाल मंडल त्यौहारों के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित और सुविधायुक्त यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। दीपावली और छठ पूजा के मद्दनेजर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सुद्वढ़ और सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। सुरक्षा गश्त के साथ सीसीटीवी निगरानी की जा रही है। इसके तहत आरपीएफ ने मुख्य स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है।

ट्रेनों और स्टेशनों में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल के सभी स्टेशन पर यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी है। रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान चौबीसों घंटे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। सीसीटीवी से रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर भी आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे हैं। ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त, बैग चेकिंग, और विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है।

दीपावली के चलते विशेष रूप से ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों से आरपीएफ की ओर से अपील की जा रही है कि वे ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री के साथ सफर न करें। अगर कहीं कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे। तो आरपीएफ व रेलवे हेल्पलाइन पर सूचित करें।

Railway News : वर्धा स्टेशन तक ही जाएगी यह एक्सप्रेस, जानें पूरी डिटेल

RPF ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए उपाय

सुरक्षा गश्त : आरपीएफ और जीआरपी की टीमें ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

सीसीटीवी से निगरानी: स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी की लगातार निगरानी की जा रही है। रेलवे पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। 

स्टेशनों पर चेकिंग : रेल सुरक्षा बल के जवान डॉग स्कवॉड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से स्टेशनों पर चेकिंग कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान रेल अधिनियम की धारा 164 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।

यात्रियों से अपील: आरपीएफ ने यात्रियों से आग्रह किया है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर ना लाए। अगर वे किसी भी यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं के साथ यात्रा करते देखते हैं तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर सूचित करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आरपीएफ मध्य प्रदेश railway news ट्रेन यात्री भोपाल रेल मंडल भोपाल न्यूज दीपावली भोपाल रेलवे न्यूज सुरक्षा व्यवस्था रेल प्रशासन रेलवे न्यूज एमपी न्यूज Bhopal Railway News