MP में अब इस शहर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव, CM मोहन का ऐलान

मध्य प्रदेश में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन का क्रम जारी है। प्रदेश में जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा के बाद अब नर्मदापुरम में यह कॉन्क्लेव होने जा रहा है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
CM Mohan Yadav Regional Industry Conclave
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में छठवीं बार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का आयोजन जा रहा है। यह क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव) नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को आयोजित होगा। इससे पहले प्रदेश में जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो चुके हैं। जिसमें बड़ा निवेश आया है। प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के निर्देश पर किए जा रहे हैं। इस साथ ही अगले साल प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विदेश के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा।

सीएम ने बताया कॉन्क्लेव का उद्देश्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए संभाग स्तर पर क्रम से रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव किए जा रहे हैं। 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में संभाग स्तर का रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने जा रहा है। इससे क्षेत्र को आर्थिक मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी। निवेशकों को नर्मदापुरम क्षेत्र की संभावनाओं से अवगत कराते हुए, प्रदेश की आर्थिक प्रगति के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रस्ताव रखा गया है। इस समिट में सभी क्षेत्रों के निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।

क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) , हेल्थ, एजुकेशन, पर्यटन, भारी उद्योग, एमएसएमई, लघु कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग-धंधों के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भी पिछली बार की तरह सभी सेक्टर से जुड़े निवेशकों को बुलाया गया है। उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस बात की खुशी है कि इन प्रयासों का सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है। 

फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारी जारी है। प्रदेश में बेहतर आर्थिक वातावरण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार प्रदेश में काम मिले उन्हें रोजगार के लिए बाहन ना पड़े इसके लिए सरकार के प्रयास जारी है।

अब तक 5 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

बता दें कि अब तक प्रदेश में जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हो चुके हैं। सबसे कॉन्क्लेव जबलपुर में हुआ था, इसके बाद इंदौर और उज्जैन, सागर और रीवा में हुआ था। मध्य प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर किया जा रहा है। अभी तक हुए 5 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आशानुरूप सफलता भी मिली है। इसमें कई लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। साथ ही लाखों नौकरियां के रास्ते भी खुले हैं। अब नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav एमपी में निवेश बढ़ाने कॉन्क्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट निवेश नर्मदापुरम न्यूज मध्य प्रदेश रोजगार Regional Industry Conclave रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एमपी न्यूज नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीएम मोहन यादव