BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की उत्पात देखने को मिला। आरोप है कि एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता स्कूल में पहुंचे और सदस्यता अभियान के नाम पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। स्कूल के सेक्रेटरी के साथ मारपीट भी की गई है जिसमें सेक्रेटरी को हाथ में गंभीर चोट आई है। पूरा मामला बावड़िया कलां क्षेत्र के ओरॉयन स्कूल का है। अब मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी और एबीवीपी पर निशाना साधा है।
जानें क्या पूरा मामला
स्कूल के चेयरमैन ज्ञानेंद्र भटनागर ने मामले में बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब कुछ युवक आए जिन्होंने खुद को एबीवीपी से बताया। उन्होंने स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की सूची मांगी। सूची देने के बाद सभी कार्यकर्ता स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश राठौर से रिजस्ट्रेशन का चंदा मांगने लगे और जब प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि इस तरह से चंदा संस्था नहीं दे सकती। जिनकी इच्छा होगी, वो अपना देंगे। जिससे वो भड़क गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच सेक्रेटरी अभिनव भटनागर आए और उन्होंने समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का मुक्की की मारपीट करने लगे। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने धारदार कांच के टुकड़े से हमला कर किया।
कांच लगने से स्कूल सेक्रेटरी जख्मी
स्कूल के सेक्रेटरी अभिनव भटनागर का कहना है कि इन लोगों ने कांच की खिड़की मेरे मुंह पर मारी। उसी से मुझे खींचा। कांच से मेरे चेहरे में चोट लगी। खिड़की के टूटे हुए कांच से मुझे मारा। इसके बाद सिर और छाती पर मुक्के मारे। घायल सेक्रेटरी भटनागर थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जेपी अस्पताल भेजा।
मामले में पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर की जाएगी। स्कूल में हुई मारपीट के बाद आरोपियों के स्कूल से बाहर निकलने के वीडियो भी सामने आए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अरुण यादव ने साधा निशाना
मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बीजेपी और एबीवीपी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट में लिखा कि भोपाल के ओरियन स्कूल बावड़ियाकला में बीजेपी की गुंडागर्दी सामने आई। ABVP के छात्रों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया, सदस्यता अभियान को लेकर स्कूल प्रशासन ने मना किया तो संचालक को धारदार कांच से पहुंचाई चोट जिसमें लगभग 6 टांके आए है। बीजेपी के डीएनए में ही गुंडागर्दी- खूनखराबा करना है।
भोपाल के ओरियन स्कूल बावड़ियाकला में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आई ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) July 25, 2024
ABVP के छात्रों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया, सदस्यता अभियान को लेकर स्कूल प्रशासन ने मना किया तो संचालक को धारदार कांच से पहुंचाई चोट जिसमें लगभग 6 टांके आये है ।
भाजपा के डीएनए में ही गुंडागर्दी - खूनखराबा… pic.twitter.com/ci4kpBD3oL
घटना पर नगर महामंत्री ने जताया खेद
एबीवीपी के नगर महामंत्री शिवम जाट का कहना है कि कार्यकर्ताओं के साथ पहले धक्कामुक्की की गई। ओराइन इंटरनेशनल स्कूल में हुई घटना का एबीवीपी खेद व्यक्त करता है। हम रचनात्मक कार्य के लिए लिखित रूप में परमिशन लेने गए थे। कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल संचालक द्वारा धक्कामुक्की की गई। इस दौरान ऐसे में दरवाजे के टूटे हुए कांच से दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए। ABVP इस प्रकार की घटना का किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करता हैं।
NSUI ने विद्यार्थी परिषद पर बोला हमला
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि स्कूलों में राजनीतिक विद्यार्थी परिषद में अड्डा बनाया। भोपाल के एक निजी स्कूलों में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने खून खराबा किया। रचनात्मक कार्य की आड़ में बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक