/sootr/media/media_files/XB9qffjk1XksIeXccSBn.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के पन्ना में शादी में खाना खाने के बाद 24 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इनमें से 16 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीमार लोगों में बच्चे भी शामिल हैं।
पेट में उठा दर्द, होने लगी उल्टी दस्त
बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र कल्दा के गुर्जी के कई लोग बारात में शामिल हुए थे। गांव के ही कैलाश नाम के युवक की बारात खोहे कुदरा पहुंची थी। जहां बारात में शामिल लोगों ने खाना खाया। जब बारात में शामिल लोग लौट कर वापस घर पहुंचे तो लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए कल्दा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां आराम नहीं मिलने पर सलेहा रेफर कर दिया गया। जिसके बाद 16 लोगों की हालत नाजुक होने पर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में पता चला कि इन सभी लोगों को फूड प्वॉइजनिंग हुई है।
लोगों ने खाई थी पूड़ी-सब्जी
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बारात में दाल, चावल, पूड़ी-सब्जी खाई थी। जिसके बाद वह घर लौट आए थे। तभी अचानक सभी लोगों के पेट में दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। फिलहाल बीमार लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें