फेस्टिवल सीजन में MP से गुजरेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

दीपावली और छठ पूजा त्योहारों में अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Railway Festival Season Special Train Time Table
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देशभर में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला है। त्योहार के लिए घरों या अपनों तक पहुंचने में यात्रियों को दिक्कत ना हो इसको लेकर रेलवे ने विशेष तैयारी कर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। कई स्पेशल ट्रेनें भोपाल, इटारसी, जबलपुर से होकर गुजरेगी। 

दरअसल, फेस्टिवल सीजन को लेकर रेल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है, साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेल यात्रियों की मांग को देखते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जानें स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल

जानें कौन- कौन सी ट्रेनें भोपाल मंडल से गुजरेगी

एलटीटी-दानापुर- एलटीटी स्पेशल 42 ट्रिप चलेगी

01143 एलटीटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह 21 ट्रिप चलेगी।

01144 दानापुर- एलटीटी स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। यह 21 ट्रिप चलेगी। स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इस प्रकार एलटीटी-दानापुर- एलटीटी स्पेशल ट्रेन टोटल 42 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

कोच पोजिशन: 2 एसी-III टियर, 8  शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। इस तरह स्पेशल ट्रेन में 18 आईसीएफ कोच होंगे।

सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी वीकली स्पेशल 

01145 सीएसएमटी-आसनसोल वीकली स्पेशल 4 ट्रिप चलेगी। यह वीकली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 2.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

01146 आसनसोल- सीएसएमटी वीकली स्पेशल भी 4 ट्रिप चलेगी। यह वीकली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 8.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। इस प्रकार सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन 8 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी।

कोच पोजिशन:  2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। इस तरह स्पेशल ट्रेन में 18 आईसीएफ कोच होंगे।

पुणे-दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन

01205 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। यह स्पेशन ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 2 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह 14 ट्रिप चलेगी।

01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। यह स्पेशन ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी। यह 14 ट्रिप चलेगी। इस प्रकार  पुणे-दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 28 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

कोच पोजिशन:  2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

सीएसएमटी-अगरतला- सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन

01065 सीएसएमटी-अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार को 1.10 बजे अगरतला पहुंचेगी यह स्पेशल ट्रेन 2 ट्रिप चलेगी।

01066 अगरतला- सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन भी 2 ट्रिप चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। इस प्रकार सीएसएमटी-अगरतला- सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... फेस्टिवल सीजन में नागपुर- समस्तीपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देखें टाइम टेबल

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं.  दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर।
 
कोच पोजिशन:  2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकेंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

एलटीटी मुंबई- बनारस- एलटीटी मुंबई वीकली स्पेशल ट्रेन

01053 एलटीटी मुंबई- बनारस वीकली स्पेशल ट्रेन बुधवार 30 अक्टूबर और 6 नवंबर 2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। यह वीकली स्पेशल 2 ट्रिप चलेगी।

01054 बनारस- एलटीटी मुंबई वीकली स्पेशल ट्रेन भी 2 ट्रिप चलेगी। यह  स्पेशल ट्रेन गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर 2024 को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इस प्रकार एलटीटी मुंबई- बनारस- एलटीटी मुंबई वीकली स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी।

कोच पोजिशन: 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01009 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 2 नवंबर और 4 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी।

01010 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 27 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 3 नवंबर और 5 नवंबर 2024 को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी, अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी। इस प्रकार दोनों स्पेशल टोटल 8 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा.

कोच पोजिशन:  6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी- समस्तीपुर- एलटीटी वीकली स्पेशल ट्रेन

01043 एलटीटी-समस्तीपुर वीकली स्पेशल गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर 2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल 2 ट्रिप चलेगी।

01044 समस्तीपुर- एलटीटी वीकली स्पेशल 1  नवंबर और 8  नवंबर 2024 तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन ट्रिप चलेगी। इस प्रकार दोनों स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर।

कोच पोजिशन:  6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-प्रयागराज- एलटीटी वीकली स्पेशल ट्रेन

01045 एलटीटी-प्रयागराज वीकली स्पेशल मंगलवार 29 अक्टूबर और 5 नवंबर 2024 को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 2 ट्रिप चलेगी।

01046 वातानुकूलित प्रयागराज- एलटीटी वीकली स्पेशल बुधवार 30 अक्टूबर और 6 नवंबर 2024 को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 2 ट्रिप चलेगी। इस प्रकार दोनों स्पेशल 4 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़।

कोच पोजिशन: 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए और स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया  http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन विशेष ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं। गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज railway news रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश Indian Railways भारतीय रेलवे Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन भोपाल रेल मंडल पश्चिम मध्य रेल फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन Festival Season Special Train