/sootr/media/media_files/K2ELbrI8qdXIoqQr9Q1p.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वासियों और यहां आने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप स्वतंत्रता दिवस के दिन घर से बाहर जाने प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाएं। क्योकि आप 15 अगस्त के दिन शहर में कहीं भी ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले चेक कर रूट लें।
यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव
दरअसल, राजधानी भोपाल में परेड मैदान पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। 15 अगस्त दिन गुरूवार को सुबह 6 बजे से कई स्थानों पर यातायात चेंज रहेगा। पुलिस ने रुट डायवर्सन के साथ ही लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था बनाई है।
15 अगस्त पर रहेगा ट्रैफिक का दबाव
15 अगस्त के दिन शहर में कई कार्यक्रमों के चलते ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहेगा। इस दिन डीबी सिटी तिराहे से जेल रोड, रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लाल परेड मैदान की ओर, लाल परेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीरबाद, लाल परेड मैदान रोड समेत अन्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। जिसको ध्यान में रखते हुए रुट बदला गया है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आने के लिए रूट
न्यू मार्केट टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस, प्रेस काम्प्लैक्स, BSNL तिराहा, EOW ऑफिस के सामने, सेंट्रल स्कूल नं. 1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए चलेंगी।
टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर का रुट
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली सभी बसें भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, सेंट्रल स्कूल नं. 1, EOW ऑफिस, बीएसएनएल तिराहा बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए जाएगी।
वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
इस दिन कई दूसरे रुट डायवर्सन रहेंगे। आप इस दिन रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा, पुराना मछली घर, खटलापुरा, PHQ तिराहा वाले रूट से आवागमन कर सकेंगे। लाल परेड की ओर आने और जाने वाले मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। लाल परेड मैदान के ओर जानी रोड लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, डीबी सिटी तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, रोशन-पुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस ने बनाई पार्किंग व्यवस्था
लाल परेड ग्राउंड में 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में कई गणमान्य शामिल होंगे। ऐसे में पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था बनाई है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए एमवीएम कॉलेज ग्राउंड, एमएलए रेस्ट हाऊस, जेल मुख्यालय ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में शामिल लोग फोर व्हीलर एमवीएम कॉलेज ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us