/sootr/media/media_files/GpYvgcCDjNFeyDjYzOPt.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के सिवनी से हैरान करने तस्वीरें सामने आई हैं। यहां घंसौर ब्लॉक में एक किसान जमीन के विवाद में न्याय पाने के लिए दंडवत करता हुआ एसडीएम ऑफिस तक पहुंचा। जमीन के कब्जे के मामले में न्याय नहीं मिलने पर किसान सड़क से पेट के बल लेटकर दंडवत करते हुए ऑफिस पहुंचा। इस दौरान साहब से मिलकर मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
कई बार की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
किसान थम्मन साहू के अनुसार साल 2020 में गांव के दो लोगों ने उसकी जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था। इस मामले को लेकर तहसीलदार, पुलिस से लेकर एसडीएम तक से शिकायत की लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला। जिससे परेशान होकर पेट के बल लेटकर एसडीएम ऑफिस पहुंचा है।
पीड़ित किसान ने बताई समस्या
पीड़ित किसान थम्मन साहू ने बताया कि मामला 2020 का लॉकडाउन के समय का है। जब चार आदमी इकट्ठे नहीं बैठ सकते थे, इस दौरान दो भाइयों ने रात-दिन में बाउंड्री वॉल बना दी। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, एसडीएम-तहसील ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। पटवारी-तहसीलदार गए, लेकिन जहां का विवाद है, वहां नहीं नापते हैं, आनाकानी करते हैं।
अब एसडीएम से मुलाकात के बाद किसान का कहना है कि साहब ने अगले महीने की 7 तारीख को बुलाया है और न्याय देने की बात कही है।
मंदसौर के बाद सिवनी में किसान का मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले एमपी के ही मंदसौर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक परेशान किसान शिकायत लेकर लोट करते हुए जनसुनवाई में पहुंचा था। यहां बुजुर्ग किसान जमीन के विवाद में न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर ऑफिस लोट लगाई थी। अब सिवनी से भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें