BHOPAL. मध्य प्रदेश के रेल यात्री कृपया ध्यान दें अगर आप आज भोपाल, इटारसी या अन्य स्टेशन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, या फिर टिकट बुक करवा चुके हैं तो ठहर जाएं। ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने 15 से ज्यादा ट्रेनों को आने वाले कुछ दिनों के लिए रद्द किया हैं।
रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, कई ट्रेनें कैंसिल
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर एवं भोपाल मंडल के मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए प्री-नॉनइंटरलॉकिंग/नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। रेलवे ने यात्रियों ने अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद और ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त करने के बाद अपने यात्रा शुरू करें।
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक रद्द की गई है।
2. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक रद्द की गई है।
3. गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22, 25, 26, और 29 जून कैंसिल रहेगी। यह अगले माह 02, 03, 06, 09 और 10 जुलाई को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 25, 27 और 28 जून कैंसिल रहेगी। अगले माह 02, 04, 05, 09 और 11 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 23, 26, 30 जून, 03 और 07 जुलाई को कैंसिल रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 24, 27 जून, 01, 04 और 08 जुलाई को कैंसिल की गई।
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली ये गाड़ियां रहेगी कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 06, 07, 08 और 10 जुलाई को कैंसिल
2. गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 24 जून और 01 जुलाई कैंसिल रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 19607 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 06, 07, 08 और 10 जुलाई को कैंसिल रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून को कैंसिल रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 30 जून 2024 को कैंसिल।
6. गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 16, 23 और 30 जून 2024 को कैंसिल।
7. गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 19, 26 जून और 3 जुलाई को कैंसिल।
8. गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 21 और 28 जून को कैंसिल।
9. गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 23 एवं 30 जून को कैंसिल।
10. गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 01 जुलाई 2024 को कैंसिल
11. गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 02 जुलाई को कैंसिल रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 30 जून को कैंसिल रहेगी।
13. गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 जुलाई 2024 को कैंसिल रहेगी।
भोपाल ट्रेन कैंसिल न्यूज, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, भोपाल रेलवे न्यूज