BHOPAL. अफसर कोई हों, दफ्तर कोई हों... लेटलतीफी और सरकारी मानसिकता बदस्तूर जारी रहती है। अब आप मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे को ही देख लीजिए। यहां कई अफसर प्रमोट हुए। आधिकारिक रूप से उन्हें बड़ा पद मिल गया, पर वहां उनकी पदस्थापना नहीं हो सकी है। लिहाजा, वे जूनियर पोस्ट पर ही काम कर रहे हैं। इसमें दो आईपीएस अधिकारी तो ऐसे हैं, जो पुरानी पोस्ट पर काम करते ही रिटायर्ड हो गए। हैरत की बात यह है कि जिन पुलिस अफसरों के जिम्मे दूसरे अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा कामकाज है, वे खुद प्रमोट होने के बावजूद पुराना ही काम कर रहे हैं।
'द सूत्र' की पड़ताल में पुलिस महकमे के कामकाज की कलई खुल गई है, पढ़िए ये खास खबर...
ये दो अधिकारी हो गए रिटायर
सबसे पहले बात आईपीएस सुषमा सिंह की। वे पुलिस महकमे में प्रॉसिक्यूशन डायरेक्टर थीं। जुलाई 2023 में उनका स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोशन हुआ, लेकिन वे अगस्त 2024 में रिटायर्ड तक हो गईं, लेकिन उनके हिस्से काम प्रॉसिक्यूशन का ही रहा। इसी फेहरिस्त में दूसरा नाम एडीजी कंप्लेंट अशोक अवस्थी का है। वे भी इसी पोस्ट से रिटायर्ड हो गए, जबकि वरिष्ठता के आधार पर उन्हें स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट किया गया था।
एमपी में 4 IPS के तबादले, मयंक अवस्थी को पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा
पोस्टिंग नहीं करा पा रहे अफसर
कितना हास्यास्पद है कि जिन अफसरों के पास प्रशासनिक कामकाज है, वे खुद प्रमोट होने के बाद भी पुरानी पोस्ट पर काम कर रहे हैं। इस मामले में पहले पायदान पर आईपीएस विजय कटारिया हैं। वे मार्च 2024 में स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट हो चुके हैं, लेकिन काम अभी भी वे एडीजी एडमिन का कर रहे हैं, मतलब उनके जिम्मे यूं तो दूसरे अधिकारियों की पदस्थापना कराने का है, लेकिन अपनी ही पोस्टिंग नहीं करा पाए हैं।
एडमिन वाले प्रमोशन नहीं ले पाए
दीपिका सूरी जून 2023 से आईजी एडमिन हैं, जबकि उनका एडीजी के पद पर प्रमोशन हो चुका है। रुचिवर्धन भी पीएचक्यू की एडमिन शाखा में डीआईजी हैं, जबकि उनका आईजी पद पर प्रमोशन हो चुका है। इसी लिस्ट में सत्येंद्र शुक्ला का नाम है। वे डीआईजी पर पदोन्नत हो चुके हैं, लेकिन जून 2024 से बतौर एआईजी एडमिन नीचे ही काम कर रहे हैं। चैत्रा एन. आईजी पद पर प्रमोट हो गई हैं, लेकिन दिसंबर 2023 से कंप्लेंट डीआईजी का काम देख रही हैं।
पद स्पेशल डीजी, काम नीचे कर रहे
अक्टूबर 2024 में स्पेशल डीजी बने योगेश मुद्गल अब भी एडीजी टेक्निकल सेक्शन का कामकाज संभाल रहे हैं। वहीं, एडीजी आरके पीटीसी वरुण कपूर जून 2024 में स्पेशल डीजी बनाए गए थे, पर अब तक वहीं काम कर रहे हैं। एडीजी उपेंद्र जैन जून 2024 में स्पेशल डीजी प्रमोट हुए थे, पर अब भी वे पुलिस हाउसिंग में एमडी बने हुए हैं। आलोक रंजन जुलाई 2024 में स्पेशल डीजी बनाए गए थे। वे एडीजी से ही डेप्युटेशन पर चले गए, पर प्रमोशन नसीब नहीं हुआ। प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव यूं तो प्रमोट हो गईं, पर अब भी वे बतौर एडीजी महिला सुरक्षा ही कामकाम देख रही हैं।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक