/sootr/media/media_files/2025/05/10/1rDmwfmX7u3FKR75CNZm.jpg)
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को कथित तौर पर पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया। वेबसाइट के होमपेज पर yoh have been Hacked PAF Cyber Force लिखा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट किसने हैक की है।
‘बुनयान उल मरसूस’ के नाम से चलाया गया ऑपरेशन
हैक की गई वेबसाइट पर "Operation Bunyan ul Marsus" का जिक्र prominently दिखा। इस ऑपरेशन का नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है – “सीसे से बनी मजबूत दीवार”। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान सामने आया था।
बाद में वेबसाइट पर कुछ इस तरह का पेज ओपन हो रहा
पहले की रीस्टोर करने की कोशिश
बीजेपी ने अपनी वेबसाइट हैक होने के बाद उसे रीस्टोर करने की कोशिश शुरू की। इसके बाद सबसे पहले बीजेपी ने पाकिस्तान के ऑपरेशन का लिखा हुआ पेज हटाया। जिसके बाद उस पर कुछ इस तरह से दिखाई देने लगा।
कुछ घंटे बाद वेबसाइट ठीक हुई
हालांकि करीब कुछ घंटे के बाद वेबसाइट को रीस्टोर कर लिया गया है। अब वेबसाइट का होम पेज ठीक तहर से ओपन हो रहा है। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि वेबसाइट किसने हैक की थी।
पाकिस्तानी सेना ने हमलों की आधिकारिक पुष्टि की
शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा की गई कि उन्होंने भारत की तथाकथित आक्रामकता के जवाब में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन को उन्हीं के शब्दों में ‘बुनयान उल मरसूस’ नाम दिया गया है।
साइबर सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद भारत की सरकारी और राजनीतिक वेबसाइटों की साइबर सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। अगर इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी की वेबसाइट हैक हो सकती है, तो अन्य संवेदनशील डाटा कितनी सुरक्षित है, यह चिंता का विषय बन गया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश बीजेपी | बीजेपी मध्यप्रदेश pakistan | India-Pakistan | Cyber attack | website hacked | MP News