MP बीजेपी की वेबसाइट हैक, होम पेज पर पाकिस्तान के ऑपरेशन का दिख रहा नाम

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक करने का दावा किया है। एमपी बीजेपी की वेबसाइट पर हैक लिखा हुआ दिख रहा है।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
Mp bjp web hack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को कथित तौर पर पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया। वेबसाइट के होमपेज पर yoh have been Hacked PAF Cyber Force लिखा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट किसने हैक की है।

bjp mp website hack

‘बुनयान उल मरसूस’ के नाम से चलाया गया ऑपरेशन

हैक की गई वेबसाइट पर "Operation Bunyan ul Marsus" का जिक्र prominently दिखा। इस ऑपरेशन का नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है – “सीसे से बनी मजबूत दीवार”। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान सामने आया था। 

bjp website hack pak

बाद में वेबसाइट पर कुछ इस तरह का पेज ओपन हो रहा

mp bjp web hacke

पहले की रीस्टोर करने की कोशिश

बीजेपी ने अपनी वेबसाइट हैक होने के बाद उसे रीस्टोर करने की कोशिश शुरू की। इसके बाद सबसे पहले बीजेपी ने पाकिस्तान के ऑपरेशन का लिखा हुआ पेज हटाया। जिसके बाद उस पर कुछ इस तरह से दिखाई देने लगा।

bjp mp web

कुछ घंटे बाद वेबसाइट ठीक हुई

हालांकि करीब कुछ घंटे के बाद वेबसाइट को रीस्टोर कर लिया गया है। अब वेबसाइट का होम पेज ठीक तहर से ओपन हो रहा है। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि वेबसाइट किसने हैक की थी।

mp bjp websites

पाकिस्तानी सेना ने हमलों की आधिकारिक पुष्टि की

शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा की गई कि उन्होंने भारत की तथाकथित आक्रामकता के जवाब में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन को उन्हीं के शब्दों में ‘बुनयान उल मरसूस’ नाम दिया गया है। 

यह भी पढ़ें...1984 सिख विरोधी दंगों पर राहुल गांधी ने कांग्रेस की गलतियों को माना, बीजेपी ने उठाया सवाल

साइबर सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद भारत की सरकारी और राजनीतिक वेबसाइटों की साइबर सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। अगर इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी की वेबसाइट हैक हो सकती है, तो अन्य संवेदनशील डाटा कितनी सुरक्षित है, यह चिंता का विषय बन गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश बीजेपी | बीजेपी मध्यप्रदेश pakistan | India-Pakistan | Cyber attack | website hacked | MP News

MP News MP BJP बीजेपी मध्यप्रदेश pakistan India-Pakistan मध्य प्रदेश बीजेपी साइबर सुरक्षा website hacked Cyber attack