/sootr/media/media_files/2025/05/04/knSUELiNVU92cweLIeeM.jpg)
rahul-gandhi-admits Photograph: (thesootr)
कांग्रेस के नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान 1984 के ऑपरेशन ब्लू-स्टार (Operation Blue Star) को लेकर एक अहम बयान दिया। राहुल गांधी ने माना कि यह एक गलती थी और उन्होंने कांग्रेस से जुड़ी उन गलतियों की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जाहिर की, जो 80 के दशक में हुई थीं। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं।
ऑपरेशन ब्लू-स्टार क्या था?
1984 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पंजाब के स्वर्ण मंदिर में भिंडरांवाले (Bhindranwale) और उनके समर्थकों के खिलाफ ऑपरेशन ब्लू-स्टार शुरू किया था। इसका उद्देश्य खालिस्तान आंदोलन (Khalistan Movement) को रोकना और मंदिर से उग्रवादियों को बाहर निकालना था। हालांकि, इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप बहुत सारी जानें गईं और स्वर्ण मंदिर को भी नुकसान पहुंचा, जो सिख समुदाय के लिए एक पवित्र स्थल है। इसके बाद, इंदिरा गांधी की हत्या और फिर सिख विरोधी दंगे भड़के, जिसमें हजारों सिखों की जान गई।
ये खबरें भी पढ़ें...
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को किया हिंदू धर्म से बहिष्कृत, मंदिरों में प्रवेश भी वर्जित
राजनाथ सिंह की चेतावनी : पीएम मोदी देंगे वही जवाब, जो देश चाहता है
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में ऑपरेशन ब्लू-स्टार पर सिख युवक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो भी गलतियां 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं, मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।
यह बयान राहुल गांधी ने तब दिया जब एक सिख युवक ने उनसे कांग्रेस द्वारा किए गए पुराने कार्यों पर सवाल उठाया। युवक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अभिव्यक्ति की आज़ादी (Freedom of Expression) का मुद्दा दबाया गया और सिख समुदाय को डर में रखा गया।
बीजेपी ने की आलोचना
राहुल गांधी के इस बयान के बाद, बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि अब राहुल गांधी की आलोचना सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होने लगी है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर ट्वीट किया और इसे कांग्रेस के काले इतिहास की ओर इशारा किया।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में तेज बारिश से बिगड़े हालत, निगम के पूर्व BJP सभापति घर से पानी निकालते हुए दिखे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता
1984 सिख विरोधी दंगे दर्दनाक त्रासदी
राहुल गांधी ने अपने बयान में यह भी कहा कि 1984 में सिख विरोधी दंगे और मनुष्यों की मौत एक बड़ी त्रासदी थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन दंगों में 3,000 से ज्यादा सिख मारे गए थे।
उन्होंने कहा कि सिख (Sikh) समुदाय के लिए यह एक बहुत दर्दनाक समय था, और कांग्रेस सरकार को उन दिनों की गलती स्वीकार करनी चाहिए। इसके साथ ही, राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उन दिनों को देखा नहीं था, लेकिन उनके द्वारा की गई गलतियों की जिम्मेदारी लेने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ राहुल गांधी की स्वीकारोक्ति
राहुल गांधी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वह कांग्रेस के उन सभी कार्यों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं, जो उनके पार्टी के पूर्व नेतृत्व से हुई थीं। उनका कहना था कि "हम जो भी करते हैं, हम उससे जिम्मेदार होते हैं", और उनके लिए यह जरूरी था कि वे उन गलतियों को मानें।
ऑपरेशन ब्लू स्टार | देश दुनिया न्यूजकांग्रेस का इतिहास