शिवराज मामा, मोहन भैया एक साथ...बुदनी में कांग्रेस पर जमकर बरसे दोनों

मध्य प्रदेश में बुदनी उपचुनाव को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के लिए सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को दोनों ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Budni byelection Shivraj Singh and CM Mohan campaigned
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 6 अक्टूबर को संग-संग रहे। दोनों ने सीहोर जिले की बुदनी सीट से प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में पिपलानी और छिंदगांव काछी में सभाएं की।

जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, बीजेपी की सरकार ने गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए खजाना खोला है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद 55 सालों तक प्रदेश में शासन किया और बुदनी सहित पूरे प्रदेश को विकास से दूर रखा। 2003 में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद ही राज्य का विकास शुरू हुआ और आज प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। बुदनी का उत्साह बता रहा है कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।

बुदनी मेरे लिए मंदिर है... 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बुदनी मेरे लिए विधानसभा क्षेत्र नहीं, मंदिर है। यहां की जनता मतदाता नहीं, मेरे लिए भगवान है। मैंने मुख्यमंत्री बनकर कभी सरकार नहीं चलाई, बुदनी सहित पूरे प्रदेश को परिवार मानकर काम किया। आप लोग यहां से मुझे बीजेपी प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाते आए हैं। इस बार रमाकांत भार्गव उम्मीदवार हैं। उन्हें मुझसे ज्यादा वोटों से जिताकर विधानसभा भेजें।

शिवराज के गढ़ बुदनी में कांग्रेस की तिकड़ी, BJP पर बरसे जीतू पटवारी

मोहन ने कहा बोले- सनातन विरोधी है कांग्रेस

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस सनातन का विरोध करती है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुई। अब राज्य सरकार ने गोवर्धन पूजा का निर्णय लिया तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। कांग्रेस को बुदनी की जनता लगातार 20 वर्षों से नकारती आ रही है, लेकिन उनके नेता जनता की भावनाओं को अभी भी नहीं समझ पा रहे। उन्होंने कहा, मैं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय शुरू किए गए जनकल्याण और विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहा हूं।

शिवराज बोले- बुदनी का कंकर-कंकर शंकर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बुदनी की जनता ने मुझे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस क्षेत्र का कंकर-कंकर मेरे लिए शंकर है। जीना है तो केवल आपकी सेवा के लिए, क्योंकि मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। बीजेपी ने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतने सालों तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा। अब किसानों की और देश की सेवा का मौका भी मुझे पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश रमाकांत भार्गव कांग्रेस Shivraj Singh Chauhan CM Mohan Yadav केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल न्यूज बुदनी उपचुनाव MP News BJP बीजेपी CONGRESS एमपी न्यूज budni by election सीएम मोहन यादव