BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 6 अक्टूबर को संग-संग रहे। दोनों ने सीहोर जिले की बुदनी सीट से प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में पिपलानी और छिंदगांव काछी में सभाएं की।
जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, बीजेपी की सरकार ने गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए खजाना खोला है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद 55 सालों तक प्रदेश में शासन किया और बुदनी सहित पूरे प्रदेश को विकास से दूर रखा। 2003 में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद ही राज्य का विकास शुरू हुआ और आज प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। बुदनी का उत्साह बता रहा है कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
बुदनी मेरे लिए मंदिर है...
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बुदनी मेरे लिए विधानसभा क्षेत्र नहीं, मंदिर है। यहां की जनता मतदाता नहीं, मेरे लिए भगवान है। मैंने मुख्यमंत्री बनकर कभी सरकार नहीं चलाई, बुदनी सहित पूरे प्रदेश को परिवार मानकर काम किया। आप लोग यहां से मुझे बीजेपी प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाते आए हैं। इस बार रमाकांत भार्गव उम्मीदवार हैं। उन्हें मुझसे ज्यादा वोटों से जिताकर विधानसभा भेजें।
शिवराज के गढ़ बुदनी में कांग्रेस की तिकड़ी, BJP पर बरसे जीतू पटवारी
मोहन ने कहा बोले- सनातन विरोधी है कांग्रेस
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस सनातन का विरोध करती है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुई। अब राज्य सरकार ने गोवर्धन पूजा का निर्णय लिया तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। कांग्रेस को बुदनी की जनता लगातार 20 वर्षों से नकारती आ रही है, लेकिन उनके नेता जनता की भावनाओं को अभी भी नहीं समझ पा रहे। उन्होंने कहा, मैं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय शुरू किए गए जनकल्याण और विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहा हूं।
शिवराज बोले- बुदनी का कंकर-कंकर शंकर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बुदनी की जनता ने मुझे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस क्षेत्र का कंकर-कंकर मेरे लिए शंकर है। जीना है तो केवल आपकी सेवा के लिए, क्योंकि मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। बीजेपी ने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतने सालों तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा। अब किसानों की और देश की सेवा का मौका भी मुझे पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक