नफीस खान@Sehore
मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल बुदनी सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। कांग्रेस की तिकड़ी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गढ़ में मजबूती के साथ उतर गई है। बुदनी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) , पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी दिखाई दिए। कांग्रेस की तिकड़ी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बुदनी की जनता से कांग्रेस को वोट देने अपील की।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर साधा निधाना
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक साथ रेहटी में जनसभा की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। भंवर जितेंद्र सिंह और दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर निशाते हुए साथ ही जनता से कांग्रेस को जिताने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अगर किसान खुशहाल होते तो क्या मंदसौर में किसानों पर गोली चलानी पड़ती?... पटवारी ने सवाल किया कि कहा कि लाड़ली बहनों से पूछा कि तीन हजार मिल रहे क्या, उन्होंने जनता से कहा कि क्या आपको 450 में गैस सिलेंडर मिल रहा है?... उन्होंने कहा कि रामाकांत भार्गव को अगर टिकट दिया है तो कोई न कोई राज तो है।
MP उपचुनाव : बुदनी-विजयपुर में इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ
कांग्रेस को वोट दिए तो बचेगा लोकतंत्र
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि बुदनी की हार के भारतीय जनता पार्टी कमजोर नहीं होगी लेकिन मध्य प्रदेश का मतदाता जरूर मजबूत होगा। इस हार से किसानों के वादे को पूरे करेंगे। इस सरकार ने सरपंचों के अधिकार छीन लिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट दिए तो लोकतंत्र बचेगा। इस दौरान जीतू पटवारी ने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
मप्र उपचुनाव : प्रचार नहीं करेंगे कमलनाथ, सामने आई ये बड़ी वजह
बुदनी और विजयपुर में वोटिंग 13 नवंबर को
दरअसल, मध्य प्रदेश में बुदनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर वोटिंग होना है। दोनों सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। लगातार दो चुनावों में हार के बाद साख बचाने के लिए कांग्रेस दमखम के साथ मैदान में उतरी है। कांग्रेस यहां दो दशक से ज्यादा वक्त से जीत के लिए तरस रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी कभी शिवराज सिंह चौहान के रहते हुए टक्कर नहीं दे पाए।
बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से सांसद बनने के बाद बुदनी सीट खाली हुई है। बुदनी विधानसभा सीट से बीजेपी ने रामाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया है। किरार नेता राजकुमार बुदनी से 1993 से 1998 तक विधायक रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक