मप्र उपचुनाव : प्रचार नहीं करेंगे कमलनाथ, सामने आई ये बड़ी वजह
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बुदनी और विजयपुर का दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि वे अब प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करने नहीं जाएंगे...
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ( Former Chief Minister Kamal Nath ) अब बुदनी और विजयपुर उपचुनाव में प्रचार करने नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ अपने स्वास्थ्य के चलते प्रचार करने नहीं जाएंगे। कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर चुनाव प्रचार करने वाले थे। आज अचानक उनके दौरे का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। बुदनी और विजयपुर (Budni and Vijaypur ) में कमलनाथ की जनसभा होने थीं लेकिन अब जनसभा रद्द कर दी गई है।
4 नवंबर 2024 को भोपाल आगमन था। 5 नवंबर 2024 को बुदनी विधानसभा में जनसभा। 5 नवंबर 2024 को भेरूंदा बुदनी विधानसभा में जनसभा। 6 नवंबर 2024 को करहल, विधानसभा विजयपुर में जनसभा
कांग्रेस के ये नेता उपचुनाव में झोकेंगे ताकत
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा बुदनी और विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता ताकत झोंकेंगे। पार्टी के स्टार प्रचार सचिन पायलट (Sachin Pilot ) भी आएंगे। वे 9 और 10 नवंबर को बुदनी और विजयपुर में हुंकार भरेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 6, 7 और 8 नवंबर को दोनों विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ( Rajya Sabha MP Vivek Tankha ) भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार करते नजर आएंगे।
कमलनाथ का दौरा उनके स्वास्थ्य कारणों से रद्द हुआ है, जिसके चलते वे बुदनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं कर सकेंगे।
कमलनाथ के दौरे का कार्यक्रम क्या था ?
कमलनाथ का चार दिवसीय दौरा 4 नवंबर 2024 को भोपाल आगमन से शुरू होना था, जिसमें बुदनी और विजयपुर विधानसभा में 5 और 6 नवंबर को जनसभाएं आयोजित होने की योजना थी।
बुदनी और विजयपुर उपचुनाव कब होंगे?
बुदनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए तारीख 13 नवंबर को मतदान है, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
कौन से अन्य नेता उपचुनाव में प्रचार करेंगे ?
उपचुनाव में कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता, जैसे सचिन पायलट (9 और 10 नवंबर), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (6, 7 और 8 नवंबर), पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी प्रचार के लिए उपस्थित होंगे।