शिवराज को लगे वर्षों, तो मोहन ने सिर्फ दस महीने.. कमलनाथ का BJP पर तंज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मोहन सरकार के 10 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा साझा किया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
kamalnath.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा हाई है। राज्य की दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुदनी पर उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा मोहन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों का जिक्र किया। कमलनाथ ने लाड़ली बहना योजना से लेकर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी तक के वादों पर कटाक्ष किया है।

वादा पूरा करने में विफल रही सरकार- कमलनाथ

दरअसल, छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद कमलनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से मोहन सरकार के 10 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा दिया है। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना दिखाने का मौका देते हैं। नाथ अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है।

सरकार का पाखंड आया सामने- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने आगे लिखा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ्फाजी निकली है। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रुप से बंद कर दी गई हैं।

मोहन यादव ने कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी को दी यह सलाह

जनता की जेब काट रही है सरकार

कमलनाथ ने लाड़ली बहना योजना पर एक बार फिर से जोर देते हुए कहा कि नए हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेजी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना, इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है।

सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे- नाथ

इन सबके अलावा कमलनाथ ने महंगाई का भी जिक्र किया और जमकर सरकार पर बरसे। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है।

जननी सुरक्षा योजना पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, याद दिलाया सरकार का कर्तव्य

मोहन यादव ने 10 महीने में रचा इतिहास- कांग्रेस नेता

कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल को जंगलराज से तुलना की। नाथ ने डॉ. मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी,  शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ साल लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया है। कांग्रेस नेता ने विजयपुर और बुदनी की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि इस सरकार को जगाने और अपने वोट की तातत दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कमलनाथ MP News बीजेपी कांग्रेस MP CM डॉ. मोहन यादव एमपी न्यूज शिवराज सिंह चौहान मोहन यादव