मोहन यादव ने कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी को दी यह सलाह

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा घोषित नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर सीएम मोहन यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सलाह दी है। सीएम ने कहा कि मैंने ऐसी कार्यकारिणी नहीं देखी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Mohan Yadav wins
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : सीएम डॉ. मोहन यादव भिलाला समाज के कार्यक्रम के लिए रविवार शाम को इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस की घोषित नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को यह बड़ी सलाह दे दी।

सीएम बोले भंग कर दें यह कार्यकारिणी

सीएम ने कहा कि मैंने ऐसी कार्यकारिणी नहीं देखी जिसमें 17 तो उपाध्यक्ष और 50 महासचिव हो, उपाध्यक्ष ज्यादा होते हैं, महासचिव कम होते हैं। मैं भी विपक्ष को ताकत के साथ देखना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं वह (जीतू पटवारी) इस कार्यकारिणी को भंग करें और ढंग के लोगों को भर्ती करें।

कांग्रेस क्यों पतन की ओर जा रही है?

सीएम ने कांग्रेस की कार्यकारिणी और इसमें नकुलनाथ को जगह नहीं मिलने पर कहा कि- कांग्रेस की फूट फजीहत है। संगठन चलाना वह सीखें और समझे, नए खून को मौका दें, नए तरीके समझें। कांग्रेस के काम करने के तरीके हैं, इसी कारण से कांग्रेस अपने पतन की ओर जा रही है। उनकी अपनी संगठन की राजनीति है। समय के साथ चलना ही नहीं चाहते हैं को कोई कैसे उनको चला सकता है। राजनीति में समझदारी भी चाहिए, नए युवाओं को मौका देते हुए समय के साथ चलें। हम भी विपक्ष को ताकत के साथ देखना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दस माह बाद घोषित की कार्यकारिणी

राहुल गांधी की राह पर चले जीतू, टपरे में कराई शेविंग, खाई झूठी रबड़ी

इधर कार्यकारिणी पर जीतू यह बोल रहे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जहां कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं वहीं बीजेपी भी हमलावर और सियासी निशाना साध रही है। विरोध के स्वर और बीजेपी के हमले के बीच प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि-हमने कार्यकारिणी में जातिगत,क्षेत्रीय और वरिष्ठता को ध्यान रखा है। नाराज नेताओं को लेकर कहा कि- जो बेस्ट हो सकता था, वो मैंने किया है। जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनको आगे एडजस्ट किया जाएगा। युवा और वरिष्ठ दोनों को कार्यकारिणी में बैलेंस किया गया है। हमने सबको एडजस्ट करते हुए कार्यकारिणी में शामिल किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के कार्यकारिणी में शामिल नहीं होने पर  पटवारी ने कहा कि- नकुलनाथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को अब दिया छुट्टियों का तोहफा

विजयवर्गीय के एनिमेटेड पोस्ट पर बवाल, जीतू पटवारी ने BJP पर बोला हमला

ी

उधर मुस्लिम नेता कार्यकारिणी से नाराज

उधर कांग्रेस के मुस्लिम नेता कांग्रेस की नई कार्यकारिणी से नाराज है। जैसा कि द सूत्र ने बताया था कि इसमें इंदौर से किसी मुस्लिम नेता को जगह नहीं मिली है। अब नाराज नेता अफसर पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- 'श्री राहुल गांधी जी की मोहब्बत की दुकान को पलीता लगाते मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतु पटवारी इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खंडवा, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, मन्दसौर, नीमच,ग्वालियर, गुना, राजगढ़, भिंड, मुरैना, दतिया, सागर, सतना, रीवा, सागर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा आदि जिलों से एक भी मुस्लिम को नहीं लिया क्योंकि पटवारी जी राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को पलीता लगा रहे हैं। मुस्लिम समाज से सिर्फ़ चुनाव में वोट लो फिर आउट करो कि नीति पर कांग्रेस को मध्य प्रदेश में चला रहे हैं। अब मुस्लिम समाज को भी ज़ीतू पटवारी जब तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, तब तक कांग्रेस में उनको कोई पद व ज़िम्मेदारी मिलेगी, ये भूल जाना चाहिए।

ा

मुस्लिम वर्ग इसलिए नाराज

दरअसल नगर निगम चुनाव हो या विधानसभा या कोई अन्य चुनाव, कांग्रेस के लिए इंदौर में मुस्लिम वर्ग से ही लाज बची है। यहां इंदौर निगम में कांग्रेस क 19 पार्षदों में नौ मुस्लिम पार्षद है। कांग्रेस नेता शाकिर मसूदी ने कहा कि इंदौर से एक भी मुस्लिम नेता नहीं है। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा।

मोहन यादव politics news