विजयवर्गीय के एनिमेटेड पोस्ट पर बवाल, जीतू पटवारी ने BJP पर बोला हमला

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जिन्ना वाले एनिमेटेड वीडियो पोस्ट करने के बाद बवाल मचा हुआ है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Minister Kailash Vijayvargiya Jinnah animated video post Politics
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ट नेता कैलाश विजयवर्गीय की सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासी घमासान छिड़ गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) द्वारा पोस्ट एनिमेटेड वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हमलावर हो गए हैं। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच नफरत घृणा और बंटवारे की है, देश संविधान से चलेगा।

क्या दिखाया है एनिमेटेड वीडियो में...

दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट कर भारत के बंटवारे की कहानी को बताया था। जारी किए गए वीडियो में जिन्ना के कार्टून को भारत से पाकिस्तान और बांग्लादेश को अलग करते हुए दिखाया गया है। 24 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति हिंदू के पोस्टर को काटते हुए दिखाई दे रहा है। इसमें SC-ST, ओबीसी, ब्राह्मण और क्षत्रिय को अलग-अलग करते हुए दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि समझदार को इशारा ही काफी है।

Jinnah animated video

बीजेपी की सोच बंटवारे और नफरत की...

मंत्री कैलाश विजयवर्गी द्वारा पोस्ट एनीमेटेड वीडियो को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पटवारी ने कहा बीजेपी की सोच बंटवारे की है, घृणा और नफरत की है। देश का संविधान से चलेगा। संविधान एकता और अखंडता को जोड़ने की बात करता है। देश की प्राचीन सभ्यता परंपराएं भी जोड़ने की बात करती है। भगवान राम-कृष्ण, पैगंबर, गुरु नानक देव, महावीर, गौतम बुद्ध और डॉ. अंबेडकर सभी ने जोड़ने, एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी संविधान को हाथ में लेकर 4 हजार किलोमीटर पैदल चले, राहुल गांधी ​​​​​एकता और अखंडता का संदेश दिया है।

बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने जीतू पटवारी को क्यों कहा बंदर

रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार

मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी को खुद का अतीत और इतिहास मालूम नहीं, भारत के विभाजन का अगर कोई असली सूत्रधार है तो वह कांग्रेस है। जिन्ना थे इसलिए कांग्रेस ने देश विभाजन कराया। आज भी कांग्रेस इस तरह हिंदुओं का जातिगत विभाजन कराकर अपनी राजनीति करती है। कांग्रेस चाहती है कि हिंदुओं में फुट हो, कभी जाति के नाम तो कभी भाषा के नाम पर। 

मोहन सरकार के 10 महीने पूरे, जीतू पटवारी ने पूछे 10 सवाल, मांगा हिसाब

कांग्रेस नेता डलहौजी के दत्तक पुत्र

रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस क्या यह पूछ सकती है कि पठान और पिंजारे के अंदर क्या दोस्ती है? मुसलमान में 72 जातियां हैं लेकिन उनकी जनगणना मुसलमान के नाम पर होती है, हिंदू की जनगणना हो तो वह जाति के नाम पर होती है। उन्होंने आगे कहा कि फूट डालो और राज करो डलहौजी की नीति थी, वही नीति कांग्रेस ने अपनाई है। कांग्रेस नेता डलहौजी के दत्तक पुत्र है। कांग्रेस ने देश विभाजन भी कराया और कांग्रेस आज भी हिंदू को विभाजित करने की कोशिश कर रही है।

उपचुनाव : विजयपुर में रामनिवास और बुदनी में राजकुमार ने भरा नामांकन

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी CONGRESS कांग्रेस Minister Kailash Vijayvargiya मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय BJP बीजेपी मध्य प्रदेश BJP MLA Rameshwar Sharma बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बंटवारा वीडियो पर बवाल मोहम्मद अली जिन्ना MP PCC Chief Jitu Patwari