राहुल गांधी की राह पर चले जीतू, टपरे में कराई शेविंग, खाई झूठी रबड़ी

जीतू पटवारी का बच्चों के साथ मिठाई खाने और नाई के टपरे पर शेविंग करवाने वाला वीडियो सामने आया है। लोगों ने कहा कि जीतू राहुल गांधी की तरह कार्य कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
राहुल के नक्श-ए-कदम पर जीतू!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) विजयपुर और बुदनी में होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वह जनता के बीच पहुंचकर उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं। जीतू पटवारी का विजयपुर के एक गांव से वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जीतू दो बच्चों को रबड़ी खिला रहे हैं और उनकी झूठी रबड़ी खुद भी खा रहे हैं।

वहीं दूसरी वीडियो में वह एक नाई के टपरे में बैठकर शेविंग करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विनीत के आग्रह पर हम शेविंग करवाने आए हैं। उन्होंने कहा यहां आकर चुनाव की जानकारी भी हमें मिल गई। वहीं लोगों ने कहा कि कुछ समय पहले राहुल गांधी ने भी इस तरह एक नाई की दुकान पर शेविंग करवाई थी। जीतू भी उन्हीं की राह पर चल रहे हैं। 

'रावत ने दिया धोखा'

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशि मुकेश मल्होत्रा को विजयी बनाने का मतदाताओं से आग्रह किया। जनसंपर्क करते हुए जीतू ने कहा कि 25 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और 6 बार से यहां रामनिवास रावत विधायक रहे। उन्होंने यहां की जनता को धोखा दिया है, उनके साथ विश्वासघात किया। यहां की जनता से वोट लिए और भाजपा से मिल गए। इस दौरान पटवारी ने विजयपुर क्षेत्र के गढ़ी, उपचा, मढ़ा, खितरपाल, बाडखेरा, इकलौद, हुल्लपुर, लाड़पुरा, डावीपुरा, सिथईयापुरा, वगवानी, सिमरई चौराहा, गसवानी, सहसराम सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। 

सालभर में 520 करोड़ से ज्यादा बोतल शराब गटक जाते हैं एमपी के लोग

'प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त' 

इसके बाद जीतू पटवारी ने वहां के बच्चों के साथ रबड़ी खाते हुए कहा कि रबड़ी से ज्यादा मिठास तो यहां के लोगों के अपने पन में है। विजयपुर और कांग्रेस का रिश्ता बहुत खास है। कहा कि रामनिवास रावत ने यहां कॉलेजों की लीज ले रखी है, पेट्रोल पंप, हवेलिया और जमीनें खरीद रखी हैं, लेकिन विजयपुर की जनता का एक काम नहीं किया। पूरे प्रदेश में आज भयावह की स्थिति बनी हुई है। रीवा में दंपती के साथ मारपीट कर पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से प्रदेश फिर एकबार शर्मसार हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त बनी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह विभाग भी अपने पास रखा है, लेकिन गृह विभाग की जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। उन्हें गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग प्रदेश में बना देना चाहिए। 

विजयवर्गीय के एनिमेटेड पोस्ट पर बवाल, जीतू पटवारी ने BJP पर बोला हमला

इस बार भी कांग्रेस को ही जिताएगी जनता 

उन्होंने आगे कहा कि इस सीट से कांग्रेस का विधायक था और कांग्रेस का विधायक ही फिर बनेगा। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा विजयपुर की जनता के लिए लोकप्रिय नेता हैं। यहां की जनता मुकेश को जिताकर रामनिवास रावत और भाजपा को सबक सिखाएगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक महेश परमार सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

बुदनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने दाखिल किया नामांकन

राहुल की राह पर जीतू

कुछ समय पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर के प्रजापति कॉलोनी स्थित एक सैलून पर पहुंचकर अपनी दाढ़ी भी बनवाई थी। सैलून मालिक ने बताया था कि राहुल गांधी ने मुझसे हाथ मिलाते हुए पूछा, आप क्या काम करते हैं, तो मैंने कहा कि सर मैं कुछ खास नहीं। तब राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप मेरी दाढ़ी की सेविंग करोगे। मैंने हां कहते हुए सेविंग की थी। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP Congress जीतू पटवारी एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश एमपी बीजेपी-कांग्रेस रामनिवास रावत बुदनी विधानसभा एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विधायक रामनिवास रावत मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस विजयपुर विधानसभा सीट बुदनी विधानसभा सीट विजयपुर विधानसभा उपचुनाव मुकेश मल्होत्रा