कांग्रेस की शिकायत पर हटाए गए कराहल जनपद सीईओ, जानें क्या है मामला

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कराहल जनपद में पदस्थ सीईओ अशोक कुमार शर्मा को हटा दिया है। इनके स्थान पर अब संजय कुमार पाटिल को नया CEO बनाया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-30T195629.929
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल जनपद में पदस्थ सीईओ को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। कांग्रेस ने मांग देवास जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार पाटिल (Sanjay Kumar Patil ) को अब कराहल जनपद पंचायत का नया सीईओ बनाया गया है। 

दरअसल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जनपद सीईओ को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को कराहल जनपद सीईओ के पद से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया पदस्थ किया है। इसके अलावा विजयपुर विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को भी हटाने की कांग्रेस ने मांग है। फिलहाल ये फैसला पेंडिंग में है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer )से रिपोर्ट मांगी है।

बुदनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने दाखिल किया नामांकन

कांग्रेस ने आयोग से की थी ये शिकायत

कांग्रेस ने सीईओ अशोक कुमार शर्मा ( CEO Ashok Kumar Sharma ) के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत (BJP candidate Ramniwas Rawat ) को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है। जिसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए कराहल जनपद सीईओ को हटाया है। 

बुदनी उपचुनाव : दिग्विजय की कार्तिक को समझाइश, बोले- बेटा ऐसा न करो

बुदनी और विजयपुर में अब तक 12 शिकायतें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक उपचुनाव वाले क्षेत्र बुदनी और विजयपुर में अब तक 12 शिकायतें मिली हैं। इसमें बुदनी विधानसभा सीट को लेकर 2 और विजयपुर क्षेत्र की 10 शिकायतें मिली हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है।

बुदनी और विजयपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी में क्यों बरपा हंगामा... ?

उदय सिंह सिकरवार को चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग

कांग्रेस ने अपने शिकायत में सवाल किया है कि आखिर हर बार सिकरवार को ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? उदय सिंह सिकरवार को चुनाव प्रक्रिया से हटाया जाए। इसके जवाब में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सिकरवार के विरुद्ध की गई शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर से जवाब मांगा गया है। 

राहुल गांधी की राह पर चले जीतू, टपरे में कराई शेविंग, खाई झूठी रबड़ी

एमपी न्यूज मध्य प्रदेश रामनिवास रावत उपचुनाव बुदनी उपचुनाव विजयपुर उपचुनाव सीईओ अशोक कुमार शर्मा