मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की कैबिनेट बैठक आज मंत्रालय में होगी। इस बैठक में प्रदेश के पूर्ण और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके अलावा नई लोक परिवहन नीति (Public Transport Policy) का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है।
बैठक के मुख्य मुद्दे
द्वितीय अनुपूरक बजट – चार से पांच हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित।
लोक परिवहन नीति – परिवहन सुविधाओं को सुधारने पर जोर।
दूध खरीदी प्रोत्साहन योजना – किसानों को लाभ देने पर चर्चा।
जनजातीय देवलोक का जीर्णोद्धार – परंपरागत संरचनाओं के नवीनीकरण की योजना।
राज्य का पूर्ण बजट 12 मार्च को होगा पेश
मध्यप्रदेश सरकार 12 मार्च को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त विभाग (Finance Department) इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। बजट का आकार 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। इसमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस रहेगा।
सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट बैठकों समेत कई अलग अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। ब्रीफिंग के बाद कैबिनेट बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। दोपहर में जनजातीय देव ताल महोत्सव में भाग लेंगे, और शाम को नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
सीएम का दिनभर का शेड्यूल
सुबह 10:15 बजे – एडीजी इंटेलिजेंस (ADG Intelligence) की ब्रीफिंग (समत्व भवन)।
सुबह 10:45 बजे – कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग (मंत्रालय)।
सुबह 11:00 बजे – कैबिनेट बैठक (मंत्रालय)।
दोपहर 02:00 बजे – जनजातीय देव ताल महोत्सव कार्यक्रम (सीएम निवास)।
शाम 04:00 बजे – नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड की 32वीं संचालक मंडल बैठक (समत्व भवन)
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने किसानों और युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, मंच से कर दिया ये ऐलान
केंद्र की योजनाओं पर अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (Samta Bhavan) में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से केंद्र से मिली राशि का शत-प्रतिशत उपयोग (100% Utilization) सुनिश्चित करने को कहा।
यह भी पढ़ें:आज सीहोर दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, जानें उनका पूरा कार्यक्रम
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें