मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए लगातार नई घोषणाएं कर रही है। बालाघाट में किसान सम्मेलन के दौरान सीएम मोहन यादव ने चावल उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा सरकार धान उपार्जन पर प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए भी देगी। साथ ही 2 लाख 70 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले 5 साल में 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पर पूरा करने का प्रयास होगा।
इसी महीने मिलेंगे 4 हजार रुपए
धान उत्पादक किसानों को धान उपार्जन पर सरकार प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। यह राशि इस महीने किसोनों को दी जाएगी।
कृषक प्रोन्नति योजना के तहत मिलेगा लाभ
सीएम ने एक्स पोस्ट पर अपनी घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कृषि और किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। किसानों की समृद्धि के हर प्रयास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना के तहत मध्यप्रदेश में धान उत्पादक किसानों को 4 हजार प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। धान की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: किसान सम्मेलन में गेहूं की नई दर घोषित, सीएम मोहन यादव ने नक्सलियों को भी दे डाली चेतावनी
2600 प्रतिक्विंटल पर होगी गेहूं की खरीद
सीएम ने धान के अलावा गेहूं उत्पादक किसानों के लिए भी बोनस देने की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी और साथ ही 175 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी देगी, जिससे कुल मिलाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद होगी।
बालाघाट को विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम मोहन यादव, दिव्यांगों को बांटेंगे 2.64 करोड़ के उपकरण
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें