मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक होगी। मंत्रालय में बुलाई गई इस बैठक में राज्य के प्रशासनिक और विकास संबंधी कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। बैठक से पहले सुबह 10.45 बजे एडीजी और जनसंपर्क की ब्रीफिंग होगी।
कैबिनेट में जंगली हाथियों को लेकर नीति पर चर्चा
मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बढ़ती जंगली हाथियों की संख्या को देखते हुए उनके प्रबंधन के लिए नई नीति बनाने पर विचार कर रही है। रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में हाथियों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। छह महीने पहले, 11 हाथियों की मौत कोदो की फंगस लगी फसल खाने से हो गई थी।
अल्पसंख्यक और विमुक्त समुदाय कल्याण पर सीधी नजर
सीएम मोहन यादव दोपहर 3.00 से 4.00 बजे तक सीएम हाउस में पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू समाज के कल्याण संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। वहीं शाम को जबलपुर में जनकल्याण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।