MP NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया राष्ट्र के नाम संबोधन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को न केवल स्पष्ट किया है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि अब यह युग आतंकवाद का नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन ने हर भारतीय को आत्मविश्वास से भर दिया है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के कठोर रुख को दुनिया के सामने मजबूती से रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी की कठोर आतंकवाद नीति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के उस वाक्य का उल्लेख किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा, "यह युग आतंकवाद का नहीं है।" डॉ. यादव ने कहा कि यह वाक्य भारत की नीति और नीयत का स्पष्ट संकेत है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को स्थगित किया है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन विधवाओं का सिंदूर पहलगाम जैसी घटनाओं में उजड़ा, उनका हिसाब भारत ने चुकता किया है।
ये खबर भी पढ़िए... कतर डोनाल्ड ट्रम्प को गिफ्ट में देगा बोइंग 747-8 जंबो जेट, जानें इसकी खासियत
पाकिस्तान को कड़ा संदेश
मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक-एक शब्द ने देशवासियों में ऊर्जा का संचार किया है। पाकिस्तान जैसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश को भी कड़ा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "जो मार भारत ने मिसाइलों से की, उससे भी ज्यादा असर प्रधानमंत्री जी के शब्दों ने छोड़ा है। डॉ. यादव ने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के नेता, सेना प्रमुख और नीति निर्धारकों की ज़मीन खिसक गई है।
ये खबर भी पढ़िए... बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से मिली धमकी, 'न सिंदूर बचेगा, न लगाने वाली'
ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हुए ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना की। जिनमें अनुच्छेद 370 की समाप्ति, मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण और मेड इन इंडिया रक्षा तंत्र की दिशा में किए गए ठोस प्रयास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि बातचीत की कोई संभावना होगी, तो वह केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर होगी। साथ ही, पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब सफल नहीं हो पाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... डोनाल्ड ट्रम्प का बयान, भारत-पाकिस्तान को समझाकर रुकवाई जंग, ट्रेड न करने का दिया अल्टीमेटम
निर्णायक कदम उठाने वाला राष्ट्र: सीएम
सीएम ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया देने वाला देश नहीं, बल्कि निर्णायक रूप से कार्य करने वाला राष्ट्र बन चुका है। आतंकवाद को लेकर भारत की नीति अब स्पष्ट, सख्त और अडिग है।
ये खबर भी पढ़िए... जेम पोर्टल की आड़ में क्रय नियम तोड़कर वन विभाग ने खरीदे 29 करोड़ के वाहन
पीएम ने देश की सेनाओं का हौसला बढ़ाया
डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मोदी के संबोधन ने देश की सेनाओं का हौसला बढ़ाया है। आम नागरिकों में भी नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया है। उन्होंने कहा, "देश की जनता प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश उनकी विकास यात्रा में पूरी ताकत से कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।