बनियान में स्कूल पहुंच गया जिद्दी युवक, तलवार से टीचर्स को धमकाया, प्रिंसिपल से की यह डिमांड

मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में हैरान करने वाला सामने आया है। यहां बनियान में स्कूल पहुंचा युवक अलग ही जिद करने लगा। जब जिद पूरी करने से इनकार किया तो वह तलवार लेकर आ गया। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Chhatarpur school high voltage drama of crazy youth
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक स्कूल में सनकी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां स्कूल में बनियान में स्कूल पहुंचे युवक ने लड़कियों के साथ बैठकर पढ़ाई करने की जिद पकड़ ली। जब प्रिंसिपल ने उसे ऐसा करने के इनकार कर दिया तो वह भड़क गया। इसके बाद युवक तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया। उसे सभी को तलवार दिखाकर डराया धमकाया। उसने मारपीट भी की। हैरान करने वाली यह घटना भगंवा थाना क्षेत्र के सिमरिया स्कूल की है। 

लड़कियों के साथ पढ़ाई की पकड़ी जिद

स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल महेश कुमार जैन के मुताबिक एक सफेद रंग की बनियान में नशे की हालत में स्कूल पहुंच था। वह स्कूल में लड़कियों के साथ बैठकर पढ़ाई करने की जिद करने पर लगा। युवक को कहा कि ऐसा मुमकिन नहीं है। इसके स्कूल में एडमिशन लेना पड़ेगा। इसके बाद वह क्लास में पढ़ाई कर सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें... भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, आवेदन की माला लपेटकर सड़क से रेंगते हुए जनसुनवाई में पहुंचा युवक, जानें मामला

तलवार लेकर पहुंचा स्कूल, दी धमकी

उन्होंने बताया कि एडमिशन की बात सुनते ही युवक भड़क उठा वहां से चला गया। इसके बाद कुछ समय बाद वह तलवार लेकर पहुंच गया। जिसे देखकर टीचर और स्कूल के बच्चे घबरा गए। गुस्साए युवक ने लड़कियों से मारपीट की और टीचर्स की जान से मार डालने की धमकी दे डाली। इसके बाद युवक ने काफी देर तक हंगामा किया। बताया जा रहा है युवक पहले भी स्कूल आकर हंगामा कर चुका है। इससे पहले परिवार के लोग की समझाइश के बाद वह स्कूल से चला गया था।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मामले में स्कूल प्रबंधन ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। एसपी अगम जैन ने बताया कि युवक के स्कूल में तलवार लेकर आने की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

छतरपुर एसपी अगम जैन छतरपुर सिमरिया स्कूल की घटना तलवार लेकर स्कूल आया युवक High voltage drama crazy man सनकी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा एमपी छतरपुर स्कूल मामला Chhatarpur News लड़कियों के साथ पढ़ाई की जिद Chhatarpur SP Agam Jain