MP में Bal Ashirwad Yojna के जरिए अनाथ बच्चों की सरकार करती है आर्थिक मदद, जानें कैसे

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत 18 साल से अधिक आयु के प्रदेश के अनाथ बालकों को आर्थिक और शैक्षणिक सहायता प्रदान कर समाज में पुनः स्थापित करना है। इस योजना में अनाथ बच्चों को शिक्षा हेतु वित्तीय मदद दी जाएगी ताकि वे बेहतर भविष्य बना सकें।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
MP BAL ASHIRWAD YOJNA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Bal Aashirwad Yojna : मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य प्रदेश के अनाथ बच्चों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत 18 साल से अधिक आयु के बच्चों को आफ्टर केयर के तहत सहायता मिलेगी, जबकि 18 साल तक के बच्चों को स्पॉन्सरशिप के तहत मदद दी जाएगी। यह योजना अनाथ बच्चों के जीवन में सुधार लाने के लिए बनाई गई है, ताकि उन्हें शिक्षा, कौशल विकास, और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।

योजना के लाभ

आफ्टर केयर में सहायता 

आफ्टर केयर के तहत उन बच्चों को लाभ मिलेगा, जो 18 साल से अधिक आयु के हैं और बाल देखरेख संस्थाओं को छोड़ने वाले हैं।

  • इंटर्नशिप – बच्चों को औद्योगिक संस्थानों में इंटर्नशिप के माध्यम से रोजगार का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान 5,000 रुपए प्रति माह की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण – प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाओं के तहत बच्चों को मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत ITI, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट जैसी शिक्षा प्राप्त कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान 5,000 रुपए से 8,000 रुपए तक की सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...PM Internship Yojna : इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, आवेदन करने का आखिरी मौका

स्पॉन्सरशिप में सहायता 

  • आर्थिक सहायता – जो बच्चे रिश्तेदारों या संरक्षकों के साथ रहते हैं, उन्हें 4,000 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • चिकित्सा सहायता – बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Driving License : बिना RTO के चक्कर काटे, घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस; जानें कैसे

कौन कर सकता है आवदेन

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य के अनाथ बच्चे पात्र होंगे। जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वे किसी रिश्तेदार या संरक्षक के साथ रह रहे हैं। योजना में शामिल नहीं किए जाएंगे वे बच्चे जो मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत आते हैं।

ये भी पढ़ें...MP में SC/ST के छात्रों को फ्री में मिलेंगी बुक्स और स्टेशनरी, जानें कैसे उठाएं लाभ

आवेदन प्रक्रिया 

यह योजना ऑनलाइन आवेदन पर आधारित है। मध्यप्रदेश के अनाथ बच्चे योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही दी जाएगी, और इसके लिए सरकारी वेबसाइट scps.mp.gov.in पर उपलब्ध होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

goverment scheme mp news hindi MP News mp yojna Yojna सरकारी योजनाएं सरकारी योजना