BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसान हित में बड़ा फैसला लेते हुए मूंग खरीदी की तारीख बढ़ा दी है। सीएम मोहन यादव ने खरीदी के लिए 5 दिन का समय बढ़ाया है। अब प्रदेश में मूंग की खरीदी पांच अगस्त तक होगी। पहले खरीदी 31 जुलाई तक होनी थी। किसान लगातार तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस फैसले को लेकर कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने सीएम मोहन का आभार जताया है।
सरकार ने मान ली किसानों की मांग
दरअसल, सरकार ने पहले मूंग खरीदने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया। प्रदेश में जारी बारिश के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने में दिक्कत आ रही थी। परेशान किसान लगातार मूंग खरीदी की तारिख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने तारीख बढ़ाने फैसला लिया है। साथ ही अधिकारियों को समय सीमा खरीदी और बारिश को देखते हुए किसानों सुविधा को लेकर निर्देश दिए है।
सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो।
प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 31, 2024
प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है।
ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप…
हमारी सरकार किसान हितैषी : मंत्री कंषाना
सीएम मोहन के फैसले को लेकर कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी है। किसान अब एक अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान पांच अगस्त तक मूंग बेच सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस साल मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹8558 प्रति क्विंटल तय किया है। राज्य सरकार इसी दाम पर किसानों से मूंग खरीद रही है। इस साल मध्य प्रदेश में मूंग की फसल अच्छी हुई है।
32 जिलों में हो रही मूंग की खरीदी
बता दें कि इस समय एमपी के 32 जिलों में मूंग की खरीदी की जा रही है। इन जिलों में रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, बैतूल, श्योपुर, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर और बालाघाट शामिल हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें