मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक आज गुरुवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगी। यह बैठक राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस बैठक में उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित स्पिरिचुअल सिटी और यूनिटी मॉल के निर्माण पर चर्चा हो सकती है। सरकार इस मॉल के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों के वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP) का प्रचार और बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है। मॉल में प्रदेश के प्रमुख उत्पादों के अलावा दूसरे राज्यों के ODOP भी बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
मोहन सरकार बनाएगी भोपाल-इंदौर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, टेंडर जारी
यूनिटी मॉल बनाने के लिए प्लानिंग
इस बैठक में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के पहले यूनिटी मॉल बनाने को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। इस यूनिटी मॉल में ODOP के तहत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अलग-अलग लोकल प्रोडक्ट की खरीदारी का मौका मिलेगा।
खजुराहो में PM मोदी ने MP-UP को दी हजारों करोड़ की सौगात
राजा भभूत सिंह पर फैसला
कैबिनेट बैठक में पचमढ़ी के जागीरदार राजा भभूत सिंह को लेकर भी चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि राजा भभूत सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में अपना योगदान दिया था और उन्हें ध्यान में रखते हुए सरकार कोई फैसला ले सकती है।
कांग्रेस की सम्मान यात्रा पर हमला, CM ने नेहरू कार्यकाल की दिलाई याद
मैराथन मंथन बैठक
कैबिनेट बैठक के बाद एक लंबी मंथन बैठक भी होगी, जिसमें सरकार के पिछले साल के कामों का मूल्यांकन (Evaluation) और आने वाले साल 2025 की प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी। यह बैठक राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी और यह 4 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकती है। इस बैठक में केन-बेतवा लिंक परियोजना पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को इस परियोजना के फायदे समझाने के लिए निर्देश देंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक