MP में किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, UP फॉर्मूला भी अपनाएगी सरकार

सीएम मोहन यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के पुलिस महकमे की बड़ी बैठक ली। सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि पहले जो चल रहा था, वह अब नहीं चलेगा। व्यवस्था न सुधरी तो अफसरों को हटा दिया जाएगा। 

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
MP CM Mohan Yadav government banned Namaz  road द सूत्र द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रविकांत दीक्षित,भोपाल.  सीएम मोहन यादव ने लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने शुक्रवार 24 मई को मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के पुलिस महकमे की बड़ी बैठक ली। दो टूक शब्दों में कहा कि पहले जो चल रहा था, वह अब नहीं चलेगा। व्यवस्था न सुधरी तो अफसरों को हटा दिया जाएगा। 

सीएम ने डेढ़ घंटे डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित, एडीजी इंटेलिजेंस, सीआईडी, प्लानिंग शाखा के तमाम अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा, अब प्रदेश में कहीं भी सड़क पर नमाज पढ़े जाने की खबर नहीं आनी चाहिए। ​यदि ऐसा हुआ तो संबंधित जिले के एसपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

लाउड स्पीकर अभियान और तेज हो 

CM Mohan Yadav ने कहा, लाउड स्पीकर पर अभियान और तेज किया जाए। रजिस्टर्ड अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई हो। इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस अब उत्तर प्रदेश का फॉर्मूला अपनाए।   

जहां कर्फ्यू लगा, वहां पुलिस फोर्स बढ़ाएं 

सीएम ने DGP Sudhir Saxena से कहा कि प्रदेश की संकरी और अंधी गलियों में पुलिस फोर्स नहीं पहुंच पाती है। लिहाजा, ऐसे क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि पुलिस उन गलियों में भी आसानी से पहुंचकर अपराधियों की धरपकड़ कर सके। सीएम डॉ. यादव ने यह भी निर्देश दिए कि ​राज्य के जिन शहरों और इलाकों में पिछले 10 वर्षों में कर्फ्यू अथवा दंगे की स्थिति बनी है तो उसे सूचीबद्ध करें। ऐसे इलाकों में पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाए, ताकि अपराधियों में भी डर का माहौल हो। 

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव के सवालों पर क्यों सकपका गए डीजीपी सक्सेना

यूपी फॉर्मूले पर रहा सीएम का जोर 

बैठक के दौरान सीएम ने तीन से चार बार यूपी फॉर्मूले की बात कही। अप्रत्यक्ष रूप से उनका यही कहना था कि जिस तरह यूपी में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई है, वैसी ही अब मध्यप्रदेश में होनी चाहिए। पुलिस महकमे की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 सड़क पर नमाज Namaz on the road एमपी में सड़क पर नमाज पर रोक Ban on Namaz on the road in MP

DGP Sudhir Saxena CM Mohan Yadav Ban on Namaz on the road in MP एमपी में सड़क पर नमाज पर रोक Namaz on the road सड़क पर नमाज सीएम मोहन यादव डीजीपी सुधीर सक्सेना