/sootr/media/media_files/2025/04/15/6sWxmbYRoMaQlZtk8lVU.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक लेगें। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेंगी। बैठक दोपहर 3 बजे होगी। इसके पहले सीएम रतलाम दौरे पर रहेंगे। जहां कई कार्यक्रम और विकासात्मक कार्यों और उद्घाटन होगा।
कैबिनेट बैठक का एजेंडा
मध्यप्रदेश सरकार आज कैबिनेट बैठक में अन्नदाता मिशन लागू करने पर चर्चा करेगी, जिसका उद्देश्य किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण करना है। इस मिशन के तहत किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। इसके अलावा फसल बीमा योजना और सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। बैठक में कर्मचारियों से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।
सीएम का आज का कार्यक्रम
सुबह 10:05 बजे आयुक्त जनसंपर्क और मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।
सुबह 11:50 बजे विधायक सभागृह बड़बड़ जिला रतलाम पहुंचेंगे।
सुबह11:50 मिनट पर वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे।
दोपहर 12:55 अधिवेशन सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित होगा। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
दोपहर 1:00-02:00 बजे बंजली हवाई पट्टी, रतलाम से स्टेट हैंगर, भोपाल आएंगे।
दोपहर 2:40 पर मंत्रालय पहुंचेंगे।
दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।
शाम 04:15-04:50 बजे मुख्यमंत्री विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
शाम 05:00 बजे मुख्यमंत्री अपने निवास पर लौटेंगे और शेष कार्यक्रमों पर विचार करेंगे।
thesootr links