IFS अफसरों की संपत्ति का खुलासा: सतना डीएफओ चांदीवाल के पास 17 करोड़, ये हैं सबसे अमीर अधिकारी

IFS अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा सामने आया। सतना डीएफओ मयंक चांदीवाल के पास 17 करोड़ की संपत्ति, मोहन लाल मीणा के नाम 3.08 करोड़ की संपत्ति।

author-image
Rohit Sahu
New Update
ifs mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों ने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में अपनी अचल संपत्ति का ब्यौरा भारत सरकार के ई-ऑफिस पोर्टल पर प्रस्तुत किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मूल्य की अचल संपत्ति सतना के डीएफओ मयंक चांदीवाल के पास है। वहीं, चर्चित अफसर मोहन लाल मीणा, जो वर्तमान में एपीसीसीएफ पद पर पदस्थ हैं, के पास जयपुर, टोंक और भोपाल में फैली हुई 3.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने राजस्थान के टोंक जिले की देवली तहसील में बीते कुछ वर्षों में कृषि भूमि खरीदी है।

इनके पास सबसे ज्याद संपत्ति

पहले नंबर सतना के डीएफओ मयंक चांदीवाल हैं, जिनके पास इंदौर में 17 करोड़ रुपये का एक प्लॉट है। दूसरे नंबर पर: छिंदवाड़ा के सीएफ मधु वी राज हैं, जिनके पास बेंगलुरु में 14 करोड़ रुपये के तीन प्लॉट और भोपाल में एक मकान है। तीसरे नंबर पर: आलोक पाठक हैं, जो लंबे समय तक भोपाल के डीएफओ रहे और वर्तमान में वन विकास निगम में पदस्थ हैं। उनकी घोषित संपत्ति 5.93 करोड़ रुपये है, जिसमें इंदौर, नोएडा, सागर और सीहोर में तीन मकान, दो फ्लैट और दो खेत शामिल हैं।

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले IFS अधिकारी

🔢 क्रमांक 👤 नाम 🧾 पद 💰 कुल संपत्ति
1 मयंक चांदीवाल डीएफओ, सतना ₹17 करोड़
2 मधु वी. राज सीएफ, छिंदवाड़ा ₹14 करोड़
3 आलोक पाठक वन निगम ₹5.93 करोड़
4 विजयनंथम टी.आर. - ₹5.60 करोड़
5 महेंद्र सिंह उइके - ₹4.62 करोड़
6 अनुराग कुमार - ₹3.75 करोड़
7 बिंदु शर्मा - ₹3.60 करोड़
8 अशोक कुमार - ₹3.47 करोड़
9 टीएस सूलिया - ₹3.45 करोड़
10 आदर्श श्रीवास्तव - ₹3.42 करोड़


58 अधिकारियों ने संपत्ति शून्य बताई

वन विभाग के 187 आईएफएस अधिकारियों में से 58 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जिनमें वाइल्ड लाइफ चीफ शुभरंजन सेन जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन अधिकारियों ने भी अपनी संपत्ति का विवरण देते हुए इसे शून्य बताया है। इसके अलावा, कुछ अधिकारियों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से कम घोषित की है।

वन मुख्यालय में पदस्थ प्रमुख IFS अधिकारियों की संपत्ति

👤 नाम 🧾 पद 💰 घोषित संपत्ति
असीम श्रीवास्तव पीसीसीएफ-एचओएफ ₹2.24 करोड़
विजय अंबाडे पीसीसीएफ ₹3.30 करोड़
शुभरंजन सेन पीसीसीएफ ₹40 लाख
समीता राजौरा पीसीसीएफ ₹96.65 लाख
बिभाष ठाकुर पीसीसीएफ ₹1.45 करोड़
मनोज अग्रवाल एपीसीसीएफ ₹5.68 करोड़
एचएस मोहंता एपीसीसीएफ ₹77.20 लाख
एल. कृष्णमूर्ति एपीसीसीएफ ₹1.23 करोड़
अतुल मिश्रा सचिव (वन) ₹1.05 करोड़
मोहन लाल मीणा एपीसीसीएफ ₹3.08 करोड़

यह भी पढ़े...MP के IFS अफसरों ने टाइगर रिजर्व के पास खरीदी जमीनें, संपत्ति का ब्योरे में खुलाासा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय MP News MP IFS Association IFS अधिकारी IFS officer IFS